छोटे भाई ने पत्नी के साथ मिलकर बड़े भाई को खूंटे से बांधकर पीटा, मौत
Published: Oct 13, 2022, 10:36 PM


छोटे भाई ने पत्नी के साथ मिलकर बड़े भाई को खूंटे से बांधकर पीटा, मौत
Published: Oct 13, 2022, 10:36 PM
उदयपुर में छोटे भाई और उसकी पत्नी ने मिलकर बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या (Man Along with wife Beats Elder Brother) कर दी. घटना के बाद से दोनों फरार हैं. मृतक के पिता ने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
उदयपुर. जिले के सायरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को भाई ने अपने ही बड़े भाई को लाठी से (Man beaten till death in Udaipur) पीट-पीटकर मार डाला. मामला सायरा थाना क्षेत्र के ग्राम निचला साकरिया इलाके का है. जहां दो भाइयों के बीच मकान को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बड़े भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक के पिता ने अपने बेटे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है.
सायरा थाना अधिकारी नाथू सिंह ने बताया कि थाना इलाके के गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई की लाठी से पीटकर हत्या कर दी. पुलिस (Man Along with wife Beats Elder Brother) अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच मकान को लेकर विवाद था. इसपर छोटे भाई अनाराम ने अपनी पत्नी पिंकी के साथ मिलकर बड़े भाई दिताराम को पहले खूंटे से बांध दिया. इसके बाद उसकी कई घंटे तक पिटाई की. गंभीर चोटें आने पर दिताराम की मौत हो गई. परिजनों की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ें.बड़े भाई ने की छोटे भाई की गैंती से वार कर हत्या, आरोपी फरार
पिता की ओर से पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि मृतक तीन भाई थे, जो मजदूरी का काम किया करते थे. दिताराम अपने छोटे भाई अनाराम के पास रहता था. लेकिन पिछले दिनों से घर में रहने को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसपर छोटे भाई ने बड़े भाई को घर से निकल जाने के लिए कहा था. घटना के बाद से पति-पत्नी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
