उदयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई, 2 बड़े कारोबारी समूहों के ठिकानों पर मारा छापा

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 9:55 AM IST

Updated : Nov 23, 2022, 11:46 AM IST

Income Tax Raid In Udaipur

उदयपुर में आयकर विभाग ने आज 2 कारोबारी समूहों के ठिकानों पर छापा मारा है (IT Raid In Udaipur). इन दोनों समूहों का संबंध रियल एस्टेट से बताया जा रहा है. बता दें, एकमे ग्रुप और अरिहंत रियल स्टेट ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई जारी है.

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में आज सुबह आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी देखने को मिल रही है. आयकर विभाग की टीम ने शहर में 2 कारोबारी समूहों पर छापा मारा है. रियल एस्टेट सेक्टर में कारोबारी समूहों का बड़ा नाम है (IT Raid In Udaipur). बताया जा रहा है कि इन समूहों का उदयपुर सहित कई जगहों पर कारोबार फैला है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 39 ठिकानों पर आयकर विभाग दबिश दे रहा है. शहर के सवीना, हिरणमगरी और सर्व ऋतु विलास इलाके में व्यापारियों के यहां ठिकाने पर कार्रवाई चल रही है. आयकर विभाग की टीम की ओर से दफ्तर और आवास पर भी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि सवीना इलाके में एकमे ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. गोगुंदा और जिले के विभिन्न कस्बों में स्थित कंपनी के कार्यालयों में कार्रवाई चल रही है. वहीं, अरिहंत रियल स्टेट ग्रुप पर भी कार्रवाई चल रही है. टीम एमके ग्रुप के निर्मल जैन और रमेश जैन के यहां कार्रवाई कर रही है. बता दें, अरिहंत ग्रुप के मालिक कालू लाल जैन हैं. इस ग्रुप से जुड़े हुए घरों दफ्तरों और कार्यालय पर छापेमारी की जा रही है. सभी जगह आयकर विभाग की टीम द्वारा डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं.

2 बड़े कारोबारी समूहों के ठिकानों पर मारा छापा

पढ़ें-राजस्थानः 4 दिन चली इनकम टैक्स की कार्रवाई, 70 करोड़ की संपत्ति उजागर...100 करोड़ तक पहुंच सकता है आंकड़ा

इस इनकम टैक्स रेड में बड़ी संख्या में आयकर कर्मी और पुलिस टीम शामिल है. बताया जा रहा है कि छापे से कई बेनामी संपत्तियों का खुलासा हो सकता है. गौरतलब है कि नवंबर के पहले सप्ताह में भी आईटी के छापे जोधपुर और बीकानेर में पड़े थे. बीकानेर में तो आयकर विभाग (Income tax Raid) की ओर से अलग-अलग व्यापारिक ठिकानों पर की गई कार्रवाई चार दिन तक चली थी. यहां आयकर विभाग को करीब 100 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति मिली थी.

Last Updated :Nov 23, 2022, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.