G 20 Sherpa Meeting: जी-20 में राजनायिकों का जमावड़ा...भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने कही ये बड़ी बात

author img

By

Published : Dec 4, 2022, 7:18 PM IST

जी 20 में राजनायिकों का जमावड़ा

उदयपुर में जी 20 शेरपा बैठक (G 20 Sherpa Meeting) में रविवार को तमाम राजनायिकों का जमावड़ा हो रहा है. इस दौरान भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने शेरपा बैठक को लेकर मीडिया से जानकारियां साझा की. उन्होंने यह भी कहा कि बाहर से आने वाले राजनायिकों को उदयपुर स्वर्ग का एहसास दिला रहा है.

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में G-20 देशों की शेरपा बैठक का (G 20 Sherpa Meeting) रविवार को आगाज हुआ है. भारत के शेरपा अमिताभ कांत रविवार को उदयपुर पहुंचे. इस दौरान वह पत्रकारों से भी रूबरू हुए. उन्होंने जी 20 शेरपा बैठक के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी साझा की. शेरपा अमिताभ कांत (Amitabh Kant gave information about Sherpa meeting) ने कहा कि दुनिया की जी-20 देश समेत नौ के अलावा 13 अन्य मित्र राष्ट्रों के शेरपा को भी आमंत्रित किया है. कुल 43 शेरपा दो दिवसीय बैठक में शामिल हो रहे हैं. शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि बाहर से आने वाले राजनयिकों को उदयपुर स्वर्ग जैसा एहसास दिला रहा है.

उन्होंने कहा कि भारत के लिए G-20 की अध्यक्षता करना बेहद खास है. दुनिया में 200 मिलियन लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं. कोरोना काल में 100 मिलियन लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई है. इस दो दिवसीय शेरपा बैठक में 12 कार्यकारी समूह दो दिन विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. 12 मंत्रालयों के इशू नोट पर 2 दिन तक चर्चा होगी. ग्लोबल इकोनॉमिक्स, सस्टेनेबल ग्रोथ, ग्रीन डेवेलपमेंट, डिजिटल ट्रांस्फोर्मिंग सहित कई विषयों पर मंथन किया जाएगा.

दो दिवसीय बैठक में होंगे 43 शेरपा
अमिताभ कांत पहुंचे जयपुर

पढ़ें. उदयपुर में G20 Sherpa का आगाज, शेरपा अमिताभ ने सीएम गहलोत को उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए दिया धन्यवा

शेरपा कांत ने कहा कि दुनिया के कई बड़े इमर्जिंग मार्केट जी-20 संगठन में जी 20 दुनिया के बड़े भाग का प्रतिनिधित्व करता है. दुनिया की 85% जीडीपी, 78% ग्लोबल ट्रेड और 90% पेटेंट जी-20 देशों के पास है. कांत ने कहा कि दुनिया की दो तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता जी-20 समूह इस बैठक के माध्यम से भारत के पर्यटन को भी बढ़ावा देगा.

12 मंत्रालयों के इशू नोट पर चर्चा होगी ग्लोबल इकोनॉमिक्स, सस्टेनेबल ग्रोथ, ग्रीन डेवेलपमेंट, डिजिटल ट्रांस्फोर्मिंग जैसे विषय शामिल हैं. महिला केन्द्रित विकास पर भी खास फोकस रहेगा. भारत के जी 20 शेरपा अमिताभ कांत ने उदयपुर में शेरपा सममेलन के लिए की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए सीएम अशोक गहलोत और सीएस उषा शर्मा का आभार जताने के साथ ही जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और एसपी विकास शर्मा की व्यवस्थाओं को सराहा है.

पढ़ें. G20 Sherpa meet: लीला पैलेस में डिनर से पहले होगा पैनल डिस्कशन, प्रबुद्धजनों से रूबरू होंगे जी-20 शेरपा

उदयपुर की साफ सफाई, रंग-रोगन और अन्य व्यवस्थाओं को कांत ने प्रशासन की तारीफ की है. शेरपा कांत ने कहा कि दुनिया के कई बड़े इमर्जिंग मार्केट जी-20 संगठन में, जी20 दुनिया के बड़े भाग का प्रतिनिधित्व करता है. दुनिया की 85 प्रतिशत जीडीपी, 78 प्रतिशत ग्लोबल ट्रेड और 90 प्रतिशत पेटेंट जी20 देशों के पास है. दुनिया की दो तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व जी-20 समूह में करता है. जी 20 संगठन ने कई वैश्विक समस्याओं पर दुनिया की मदद की है.

कांत ने कहा कि जी-20 के माध्यम से भारत के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. दुनिया में क्राइसिस G-7 नहीं संभाल सकते जब तक कि डेवलप कंट्री साथ नहीं आती है. भारत को इससे पहले कभी अध्यक्षता करने को मौका नहीं मिला. पहली बार मिले मौके के माध्यम से उदयपुर और राजस्थान के पर्यटन की ब्रांडिंग और उसे प्रोजेक्ट करने का मौका मिला है. उदयपुर को ग्लोबल डेस्टिनेशन की तरह बनाना है. उन्होंने कहा कि शेरपा बैठक में इकोनामिक और फाइनेंस पर चर्चा होगी.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दुनिया में काफी कुछ तहस-नहस हुआ है. लोगों की नौकरियां चली गईं. हर रोज नई चुनौतियां सामने आ रही हैं. हर चुनौतियां अवसर भी देती हैं जिन्हें सकारात्मक दृष्टि से लेते हुए हमें आगे बढ़ना है और विश्व स्तर पर देश को आगे लेकर जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.