Rajasthan Politics: गहलोत सरकार की गुटबाजी का नतीजा है पेपर लीक होना- अर्जुन मेघवाल

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 2:10 PM IST

Arjun Ram Meghwal on Ashok Gehlot

केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने गहलोत के कोरोना वाले बयान पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार दो खेमों में बटी (Arjun Ram Meghwal on Ashok Gehlot) हुई है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

मुख्यमंत्री गहलोत पर मेघवाल का तंज

उदयपुर. राज्य में विधानसभा चुनाव होने में अभी लंबा वक्त है, लेकिन सूबे में सियासी टेंपरेचर बढ़ना शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सियासी वाक युद्ध चल रहा है, तो बीजेपी कहां पीछे रहने वाली थी. केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल शुक्रवार को उदयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी पर तंज किया. केंद्रीय राज्यमंत्री ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, जिस तरह की बयानबाजी सामने आ रही है उससे जगजाहिर हो गया कि सरकार दो खेमों में बंटी हुई है.

दो खेमों में बंटी कांग्रेस सरकार: केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल शुक्रवार को उदयपुर के दौरे पर हैं. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में शिरकत किया और उन्होंने युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. रोजगार मेला कार्यक्रम में युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जाने पर केंद्र सरकारी की सराहना की. केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी की सरकार बनी है तब से रोजगार में काफी बढ़ोतरी हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार को लेकर जो घोषणा की थी उसे पूरा करने का काम किया है.

कानून व्यवस्था पर गहलोत को घेरा: मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब सरकार दो खेमों में बटी हो, तो इसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ता है. इससे कानून व्यवस्था भी प्रभावित होती है. उन्होंने गहलोत सरकार को कानून व्यवस्था पर घेरते हुए कहा कि राजस्थान में अपराध बढ़ने का कारण यही है, जिसकी वजह से महिला उत्पीड़न के मामले हो या आपराधिक गतिविधियां दोनों बढ़ी हैं. सरकार की गुटबाजी का नतीजा है कि एग्जाम के दौरान पेपर लीक हो जाते है, जिसका खामियाजा युवाओं को भुगतना पड़ता है.

पढ़ें: Gehlot Vs Pilot : BJP ने पूछा- नकारा, निकम्मा, गद्दार के बाद अब बड़ा कोरोना कौन ?

मुख्यमंत्री गहलोत पर मेघवाल का तंज: मंत्री ने कहा, 'सीएम अशोक गहलोत को बजट पर अधिकारियों से चर्चा करनी थी, लेकिन उनके मन में कुछ अलग ही भाव चल रहे थे. बजट बैठक में उन्होंने बोला कि पार्टी और सरकार में कोई कोरोना आ गया. इस दौरान अर्जुन मेघवाल ने केंद्र की मोदी सरकार की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कामों की चर्चा देश ही नहीं बल्कि दुनिया में हो रही है. कोरोना काल के दौरान सरकार के कामों की विदेशों में भी तारीफ हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.