Assault Case in Udaipur : साइकिलिंग कर रहे भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई निवासी समेत तीन के साथ मारपीट

Assault Case in Udaipur : साइकिलिंग कर रहे भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई निवासी समेत तीन के साथ मारपीट
गोगुंदा थाना क्षेत्र के नाल गांव के समीप साइकिलिंग करने आए 3 लोगों के साथ मारपीट कर (Assault Case in Udaipur) लूटने का मामला सामने आया है. इनमें एक व्यक्ति भारतीय मूल का ऑस्ट्रेलिया निवासी है. मामले में 5 को डिटेन किया गया है.
उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना इलाके में रविवार को घूमने निकले एक युवक सहित तीन के साथ लूट की नियत से मारपीट का मामला सामने आया है. इनमें से एक व्यक्ति भारतीय मूल का है जो ऑस्ट्रेलिया में रहता है. साइकिलिंग करने के लिए तीनों गोगुंदा इलाके में पहुंचे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने बीच रास्ते में उनके साथ मारपीट की और साइकिल लेकर भाग गए. पुलिस ने इस मामले में 5 संद्धिग्धों को डिटेन किया है.
साइकिलिंग करने निकले थे युवा : एडिशनल एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि रविवार को उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र के अमित चौधरी (46) पिता शिव चौधरी, कुलदीप (24) पिता महावीर सिंह और मानव (43) पिता देवेंद्रपाल सिंह उदयपुर से साइकिलिंग करते हुए निकले थे. गांवों की सैर करने के लिए वे गोगुंदा पहुंचे और वहां से ओगणा मार्ग पर गए. इस दौरान पीछे से आए कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 5 युवकों को डिटेन किया है. घायल अमित व कुलदीप को प्राथमिक उपचार के लिए गोगुंदा सीएचसी पहुंचाया है.
पढ़ें. Youth Kidnapped: दिनदहाड़े एक्टिवा सवार युवक का अपहरण, मारपीट कर फेंका, 3 आरोपी दस्तयाब
जान बचाने के लिए पहाड़ी पर चढ़ा : जानकारी के अनुसार मानव सिंह ने आस्ट्रेलिया की सिटीजनशिप ले रखी है और हाल ही में वो आस्ट्रेलिया से लौटा था. रविवार को 2 दोस्तों के साथ साइकिलिंग करने के लिए गोगुंदा की ओर आया था. मारपीट देख जान बचाने के लिए मानव पहाड़ों की ओर भाग गया. मौके पर पहुंची गोगुंदा व ओगणा पुलिस की टीम ने मानव को ढूंढ़ने के लिए करीब 3 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया.
मानव सिंह पहाड़ों को पार करते हुए बगडूंदा की ओर चला गया था. पुलिस सायरन की आवाज सुनकर वापस लौटा. एएसपी कुन्दन कंवरिया का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर 5 संदिग्ध युवकों को डिटेन किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में 7-8 युवकों पर मारपीट कर लूट करने के आरोप लगाया गया है.
