टोंक: बनेठा उपतहसील में नाले में पलटा ट्रैक्टर, देखें LIVE VIDEO

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Aug 8, 2021, 11:34 AM IST

tonk news, rain in tonk

टोंक ने बहते पानी के बीच नाला पार करने के प्रयास में वहां से गुजर रहा मिट्टी से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया. ट्रैक्टर में सवार चार युवक नीचे गिर गए और बहाव में बहने लगे. इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने डूब रहे लोगों को बचाया.

टोंक. जिले के बनेठा उपतहसील मुख्यालय में भारी बारिश के कारण बनेठा को जोड़ने वाले सभी मार्ग पर स्थित नाले उफान पर है. नालों में उफान आने से शनिवार को 6 घंटे तक कस्बे का संपर्क कटा रहा. जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, बहते पानी के बीच नाला पार करने के प्रयास में वहां से गुजर रहा मिट्टी से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया. ट्रैक्टर में सवार चार युवक नीचे गिर गए और बहाव में बहने लगे.

पढ़ें- उफान पर पार्वती नदी, 35 से अधिक गांवों का सैंपऊ उपखंड मुख्यालय से कटा संपर्क

इसके बाद आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए डूब रहे लोगों को बचाया है. मामले की जानकारी मिलने पर बनेठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों को वहां से गुजरने के लिए मना किया.

LIVE VIDEO

बता दें, बनेठा टोंक मार्ग पर नागों नाला उफान पर आ गया है, जिससे बनेठा टोंक वाया बंबोर सड़क मार्ग शनिवार‌ सुबह बंद हो गया जो दोपहर तक बंद रहा. ग्रामीण घुटनों से ऊपर तक पानी में अपनी जान हथेली पर रखकर नाला पार करते दिखाई दिए. बनेठा सुरेली मार्ग पर स्थित काकरिया खाल उफान पर आने से बनेठा सुरेली अलीगढ़ एवं चौथ का बरवाड़ा का मार्ग बंद रहा. वहीं, ढिकोलिया मार्ग पर भी सूथडा ग्राम में तालाब का ओवरफ्लो पानी मंडालिया चौराहे पर स्थित रपटें पर पानी अधिक आने से उक्त मार्ग भी बंद रहा.

Last Updated :Aug 8, 2021, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.