Rajasthan Heroin Smuggling : श्रीगंगानागर में ना'पाक' हरकत, हेरोइन की डिलीवरी लेने आए पंजाब के चार तस्कर गिरफ्तार...

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 7:16 PM IST

Punjab Heroin Smugglers Arrested in Rajasthan

राजस्थान में ना'पाक' हरकत रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर श्रीगंगानागर में हेरोइन तस्करी (Smuggling in Sriganganagar) का मामला सामने आया है. रायसिंहनगर में पुलिस ने हेरोइन की डिलीवरी लेने आए पंजाब के चार तस्करों दबोचा है. जानिए क्या है पूरा माजरा...

रायसिंहनगर (श्रीगंगानागर). पाक से हेरोइन की तस्करी की डिलीवरी लेने आए चार तस्करों को (Four Heroin Smugglers of Punjab Arrested) पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से एक कार को भी बरामद किया गया है. सीआईडी की एडिशनल एसपी दीक्षा कामरा के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. हिंदूमलकोट पोस्ट पर तैनात कांस्टेबल जय सिंह की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. चारों तस्कर पंजाब के रहने वाले हैं.

रायसिंहनगर सीआईडी प्रभारी बलविंदर सिंह, अनूपगढ़ प्रभारी राय सिंह और समेजा कोठी थाना प्रभारी के नेतृत्व में (Heroin Smugglers Arrested in Sriganganagar) संयुक्त रूप से 41 पीएस के पास नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान इन चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें : Smuggling in Sriganganagar : भारत-पाक सीमा पर पकड़ी गई 25 करोड़ की हेरोइन, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार

गौरतलब है कि सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से हेरोइन भेजी जा रही है, जिसको पंजाब के तस्कर यहां लेने के लिए पहुंच रहे हैं. कार्रवाई के दौरान पंजाब निवासी गुरचरण सिंह, हरप्रीत सिंह, इंद्रजीत सिंह और महावीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, गिरफ्तार किए गए चारों तस्करों से इंटेलिजेंस एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. जानकारी में यह भी सामने आया कि पाकिस्तान की ओर से भारी मात्रा में हेरोइन की गुरुवार को डिलीवरी होनी थी, जिसे लेने के लिए यह तस्कर सीमावर्ती गांव में आए हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.