Rajasthan Politics: पायलट के बाद श्रीगंगानगर दौरे पर सीएम गहलोत, सियासी गलियारों में हलचल तेज

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 12:21 PM IST

CM Visit in Sriganganagar

सीएम अशोक गहलोत गुरुवार से श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के 2 दिन के दौरे पररहेंगे. गहलोत का ये दौरा सचिन पायलट के दौरे के तुरंत बाद हो रहा है.

श्रीगंगानगर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार से जिले के दो दिवसीय दौरे (CM Gehlot Sriganganagar Tour) पर रहेंगे. सीएम आज शाम सूरतगढ़ पहुंचेंगे और शुक्रवार सुबह श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. गहलोत का ये दौरा पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के दो दिवसीय हनुमानगढ़ के दौरे के तुरंत बाद हो रहा है, जिसकी वजह से सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है.

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे सीएम: कार्यक्रम के अनुसार गहलोत गुरुवार शाम 6 बजकर 15 मिनट पर सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम एयरफोर्स के रेस्ट हाउस में करेंगे. वे शुक्रवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सूरतगढ़ से रवाना होकर करीब 10 बजे 30 मिनट पर स्थानीय सूरतगढ़ रोड पर ऑर्बिट पैलेस में कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन में 26 जनवरी से शुरू किए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बारे में दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.

पायलट के बाद सीएम गहलोत का श्रीगंगानगर दौरा: कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट के दो दिन के हनुमानगढ़ के दौरे के तुरंत बाद मुख्यंत्री अशोक गहलोत का श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ दौरा चर्चा का विषय बना हुआ है. पायलट ने हनुमानगढ़ जिले के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर राज्य सरकार को कई मुद्दों पर घेरा था. सियासी जानकारों का कहना है कि सचिन पायलट के दौरे को प्रभावहीन करने के लिए गहलोत का ये दौरा तय किया गया है, ताकि गहलोत समर्थकों में नई ऊर्जा का संचार हो सके.

पढ़ें: पायलट का पलटवार: कोई अधिकारी व नेता शामिल नहीं फिर भी पेपर बाहर पहुंच गए, क्या कोई जादूगरी हो गई ?

सीएम के साथ होंगे ये बड़े नेता: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुट गया. जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा खुद सूरतगढ़ पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. सीएम के साथ राजस्थान प्रभारी और पीसीसी चीफ के आने के चलते इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरान राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्द राम मेघवाल समेत कांग्रेस के कई प्रदेश स्तरीय नेता मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.