सीएम के सलाहकार का पायलट पर हमला, पांच साल सीएम रहेंगे गहलोत...101 विधायक उनके साथ

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 7:37 AM IST

सीएम के सलाहकार का पायलट पर हमला

सिरोही जिले में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha Targets Pilot) ने एक बार फिर पायलट पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गहलोत पूरे पांच साल सीएम रहेंगे. जनता उन्हें एक बार फिर सीएम बनाएगी.

सिरोही. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की बगावत के दौरान सरकार पर संकट आने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Sanyam Lodha Targets Pilot) के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे विधायक संयम लोढ़ा ने एक बार फिर पायलट को आईना दिखाया है. शिवगंज मुख्यालय पर आयोजित विद्यालय भवन के उद्घाटन के दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट की मौजूदगी में उन्होंने पायलट पर हमला बोलते हुए कहा कि गहलोत पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. इतना नहीं नहीं प्रदेश की जनता जनार्दन एक बार फिर उन्हें मुख्यमंत्री बनाएगी.

मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने इशारों-इशारों में एक मशहूर शेर पढ़ते हुए कहा कि 'आंधियों से कह दो अपनी औकात में रहे, हम परों से नहीं अपने हौंसलों से उड़ान भरते हैं'. उन्होंने राजस्व मंत्री रामलाल जाट की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपने सरकार की इतनी उपब्धियां बताई हैं, ये सभी उपलब्धियां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वजह से है. जिन्होंने कोरोना काल में 400 बार वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग कर राजस्थान के लोगों को जिंदा रखा.

सीएम के सलाहकार का पायलट पर हमला

पढ़ें. सीएम गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा का बड़ा बयान, अगर रही सरकार तो होगा विकास वरना...

विधायक ने कहा कि मैं अखबारों में पढ़ता हूं आपके ही कुछ सहयोगी बातें करते रहते हैं कि मुख्यमंत्री बदलो, परिवर्तन करो. अरे भाई आपकी पार्टी ने तो अभी अभी चुनाव के जरिए अध्यक्ष का फैसला किया है तो फिर से हाथ खड़े करवा देते है. आज भी 101 विधायक अशोक गहलोत के साथ ही खड़े मिलेंगे. विधायक ने कहा कि उनको यह भी समझा देना कि ये पांच साल तो अशोक गहलोत पूरे करेंगे ही. ये जनता जनार्दन फिर से अशोक गहलोत को ही मुख्यमंत्री बनाएंगी. विधायक लोढ़ा के इस बयान के बाद सत्ता के गलियारों में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है.

Last Updated :Nov 25, 2022, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.