सिरोही में DFCC रेलवे लाइन पर पटरी से उतरा Rail Engine, यहां जानें पूरा मामला

सिरोही में DFCC रेलवे लाइन पर पटरी से उतरा Rail Engine, यहां जानें पूरा मामला
सिरोही जिले के स्वरूपगंज कस्बे के नजदीक डीएफसीसी रेलवे लाइन पर एक रेल इंजन पटरी से उतर गया. इस घटना में हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अधिकारी जानकारी साझा करने से बचते दिखे.
सिरोही. जिले के स्वरूपगंज कस्बे के नजदीक पिंडवाड़ा-सिरोही डीएफसीसी रेलवे लाइन पर रेल इंजन पटरी से नीचे उतर जाने से रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वहीं, अंडर पास ब्रिज नंबर 113 के पास डीएफसीसी रेलवे का आवागमन भी अवरुद्ध हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मय रेस्क्यू टीम के मौके पर पहुंचे.
यह स्वरूपगंज आबूरोड के बीच वाटेरा घुमटी के अंडर ब्रिज 113 नंबर के पास की घटना बताई जा रही है. पूरे मामले में रेलवे के अधिकारी मीडिया से बात करने में बचते नजर आए. इस मामले में किसी ने भी कोई जानकारी साझा नहीं की. जानकारी के मुताबिक किसी निजी कंपनी के यार्ड में ये हादसा हुआ है. इसलिए रेलवे के अधिकारी जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं.
पढ़ें : Road Accident In Rajasthan : डूंगरपुर में NH-48 पर भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, एक की हालत गंभीर
प्रथम दृष्टया रेल इंजन के पायलट की लापरवाही सामने आ रही है. डीएफसीसी (Dedicated Freight Corridor Corporation) की डेड रेलवे लाइन जो कि अंतिम छोर पर आगे जाकर खत्म हो जाती है, लेकिन शंटिंग के दौरान उस पर इंजन को आगे बढ़ा दिया गया. जिससे इंजन पटरी से उतरकर जमीन में धंस गया. डीएफसीसी रेलवे लाइन को क्लियर करने के लिए रेलवे की रेस्क्यू टीम अधिकारियों के साथ जुटी हुई है. इस घटना के कारण वाटेरा जाने वाला मार्ग भी बंद हो गया है. वहीं, इस हादसे में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
