Sirohi Police Big Action: रोडवेज बस से 1 करोड़ रुपए की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

author img

By

Published : Mar 1, 2022, 4:35 PM IST

smack recovered from smuggler

सिरोही जिले की मण्डार थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (Sirohi Police Big Action) करते हुए राजस्थान रोडवेज की बस में से एक आरोपी को (smack recovered from smuggler) एक करोड़ की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.

सिरोही. जिले की मण्डार थाना पुलिस ने मदक पदार्थों के रोकथाम में बड़ी कार्रवाई (Sirohi Police Big Action) की है. पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की बस में बैठे स्मैक तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक करोड़ की स्मैक बरामद हुई है, फिलहाल पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के अनुसार मण्डार थाना पुलिस को सूचना मिली के उदयपुर से सिरोही होकर सांचोर जाने वाली राजस्थान रोडवेज की बस में एक तस्कर स्मैक ले जा रहा है. सूचना पर एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देश पर थानाधिकारी अशोक सिंह के नेतृत्व में मण्डार टोल नाके पर नाकेबंदी को गई. इस दौरान रोडवेज की बस को रुकवाकर तलाशी ली गई.

यह भी पढ़ें- smack smugglers arrested in Karauli: 250 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जब्त मादक पदार्थ की कीमत 40 लाख रुपए

बस में बैठे सांचोर निवासी सोहनलाल विश्नोई की गतिविधि संदिग्ध लगने पर उसे बस से नीचे उतार उसके बैग की तलाशी ली. बैग में सबसे नीचे रखी पॉलीथिन में 600 ग्राम स्मैक बरामद (smack recovered from smuggler) हुई. बरामद को गई स्मैक की कीमत 1 करोड़ रूपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी से सख़्ती से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.