Cold in Hill Station Mount Abu : माउंट आबू में ठंड का प्रकोप जारी, -4 डिग्री पहुंचा तापमान

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 11:12 AM IST

Cold Attack In Sirohi

सिरोही जिले के आउंट आबू में पिछले 1 सप्ताह से तापमान 0 डिग्री (Cold Attack In Sirohi) से नीचे है. वहीं 11 जनवरी की रात सबसे ठंडी रही.

सिरोही. जिले के माउंट आबू में पारे में गिरावट का दौर लगातार जारी है. जहां पिछले 2 दिनों से पारा -3 डिग्री था तो आज 1 डिग्री गिरकर -4 डिग्री (Cold Attack In Sirohi) पहुंच गया है. पारे में आई गिरावट का लोगों की दिनचर्या पर खासा असर पड़ा है.

प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार ठिठुरन का दौर जारी है. पिछले 1 सप्ताह से लगातार पारे में गिरावट दर्ज की गई है. यही कारण है कि पिछले 2 दिनों से तापमान -3 डिग्री और उससे पहले - 2 डिग्री पर था. वही बुधवार को गिरकर -4 पर आ गया. पारे में गिरावट के चलते माउंट आबू के मैदानी इलाकों, घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों की छतों पर बाहर रखे पानी में बर्फ की परत (Temperature Below Freezing Point in Mount Abu) देखी गई.

माउंट आबू में तापमान माइनस 4 डिग्री

पढ़ें: Rajasthan Weather Update: जमाव बिंदु पर पहुंचा पारा, फतेहपुर और जोबनेर में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज

कड़ाके की सर्दी के चलते स्थानीय लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. लेकिन दूसरी तरफ माउंट आबू पहुंचे पर्यटक (Tourists in Mount Abu) इस मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटक बर्फ को देखकर रोमांचित हो रहे हैं. वही लोग अलाव के सहारे इस सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें: सिरोही में सर्दी का सितम : ठंड से कांपा Mount Abu, -3 डिग्री पहुंचा तापमान...

गौरतलब है कि पिछले 1 सप्ताह से माउंट आबू में तापमान 0 और उससे नीचे है. वहीं सर्दी के मौसम की सबसे सर्द रात 11 जनवरी की रात रही. जब तापमान माइनस 4 तक पहुंच गया. अब देखना होगा कि पश्चिमी विक्षोभ का असर कब तक माउंट आबू में बना रहता है.

उदयपुर में भी ठंड का सितम

झीलों की नगरी उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिल रहा है. बुधवार अलसुबह से ही ठंड (Cold Weather In Udaipur) बढ़ी हुई है. ठंडी हवाओं के कारण सर्दी के तेवर और तीखे हैं. इस वजह से तापमान में भी गिरावट आई है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उदयपुर में इस सप्ताह ठंडी हवा के साथ सर्दी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. हालांकि इस कड़कती ठंड में भी सैलानियों का मोह भंग नहीं हुआ है. कुछ घुमक्कड़ झीलों की नगरी के ऐतिहासिक फतेहसागर झील किनारे साइकिलिंग करते भी दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.