सीकर में दुकानदार से मारपीट, फायरिंग कर कार समेत 5 लाख का सामान लेकर फरार

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 9:39 PM IST

Youth assaulted in Sikar

सीकर में युवक के साथ मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई है. वहीं, आरोपियों ने युवक की कार और उसमें रखा 5 लाख का सामान लेकर फरार हो गए. घटना शाकंभरी माता मंदिर के पास की है.

सीकर. जिले के प्रसिद्द धार्मिक स्थल शाकंभरी माता मंदिर के पास एक युवक के साथ मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है. बदमाशों (Youth assaulted in Sikar) ने युवक के कार और उसमें रखा सामान भी लूटकर फरार हो गए. इस दौरान पीड़ित ने भागकर अपनी जान बचाई. घटना को लेकर व्यापारियों और ग्रामीणों ने मंदिर के पास एकत्रित होकर विरोध जताया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने मामले में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया.

थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि सकराय निवासी विवेक कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया (Crooks fired on Youth in sikar) है कि सोमवार को शाकंभरी माता मंदिर के पास उसकी कपड़े की दुकान का उद्घाटन होना था. इसको लेकर रविवार रात से वह दुकान में साफ सफाई कर तैयारियों में लगे थे. इस दौरान देर रात करीब दो बजे सकराय निवासी मुकेश गुर्जर और एक अन्य नकाबपोश युवक वहां आए और युवक को दुकान से बाहर घसीटकर ले गए.

पढ़ें. झालावाड़ में फायरिंग के मामले में अवैध हथियार तस्कर समेत 4 गिरफ्तार

मुकेश के पास बंदूक और उसके साथी के पास नुकीला धारदार हथियार था. आरोपियों ने पीड़ित को अंधेरे में ले जाकर उसके (Crooks assaulted and fired on Youth in sikar) साथ मारपीट की. इसके साथ ही जबरन उससे गाड़ी की चाबी और फोन मांगा. आरोपी युवक को गाड़ी में बिठाकर गाड़ी को कुछ दूर ले गए. इस दौरान बदमाशों ने गाड़ी की डिग्गी में रखे सामान को बाहर निकालने का प्रयास किया. तभी मौका पाकर विवेक वहां से भाग निकला.

इस पर आरोपियों ने उसपर पिछे से फायरिंग की. लेकिन बंदूक की गोली एक दुकान के शटर में जाकर लगी. आरोपी वहां से गाड़ी और गाड़ी में रखा करीब पांच लाख रुपए का सामान लेकर उदयपुरवाटी की तरफ भाग गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.