खेत में काम करते समय भालू ने किया किसान पर हमला, घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी

खेत में काम करते समय भालू ने किया किसान पर हमला, घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी
सवाईमाधोपुर के खिदरपुर जौदान गांव में खेत में काम कर रहे किसान पर एक भालू ने अचानक हमला कर दिया.भालू के हमले में किसान घायल हो गया. घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने भी मौका मुआयना किया.
सवाईमाधोपुर. जिले के रणथम्भौर नेशनल पार्क से सटे खिदरपुर जादौन गांव में खेत में काम कर रहे एक युवक पर अचानक भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले में खिदरपुर जादौन निवासी भरत लाल बैरवा बुरी तरह घायल हो गया. भालू के हमले के दौरान युवक की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और घायल युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
घायल के परिजन राजू लाल बैरवा ने बताया की भरत लाल बैरवा गांव में अपने खेत पर सिंचाई कर रहा था. इसी दौरान अचानक एक भालू जंगल से निकलकर खेत पर आ गया. तभी भालू ने भरत लाल पर हमला कर दिया, जिससे भरत लाल गंभीर रूप से घायल हो गया. भालू किसान पर हमला कर जंगल कि तरफ भाग गया. रणथंभौर नेशनल पार्क की सीमा से निकलकर कई बार जंगली जानवर गांव और खेतों की तरफ आ जाते हैं ,जिसके चलते जंगली जानवरों के हमले की कई घटनाएं सवाई माधोपुर में हुई हैं.
ऐसी ही एक घटना गुरुवार को सवाई माधोपुर जिले के खिदरपुर जादौन गांव में घटित हुई. घायल के परिजनों का कहना है कि सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी भी हॉस्पिटल पहुंचे और घायल युवक का हालचाल जाना और उचित मुआवजे का आश्वासन दिया. फिलहाल घायल युवक का सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं, ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है.
