उपराष्ट्रपति धनखड़ पहुंचे नाथद्वारा, विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का किया अवलोकन

author img

By

Published : Oct 25, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 7:27 PM IST

worlds tallest shiva statue in Rajasamand

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को रामसमंद पहुंचे. यहां उन्होंने नाथद्वारा (Vice President Jagdeep Dhankhar in Rajsamand) नगर स्थित श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का भी अवलोकन किया.

राजसमंद. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर राजसमंद (Vice President Jagdeep Dhankhar in Rajsamand) पहुंचे. नाथद्वारा में उन्होंने विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का अवलोकन किया. इससे पहले धनखड़ ने पत्नी के साथ श्रीनाथजी की संध्या आरती के दर्शन किए. चिरंजीवी विशाल बावा ने श्रीजी का प्रशाद भेंट कर उनका मंदिर परंपरानुसार स्वागत किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी भी मौजूद रहे.

विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का अवलोकन : उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ (worlds tallest shiva statue in Rajasamand) नाथद्वारा नगर के 120 रोड स्थित विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का अवलोकन करने पहुंचे. यहां मिराज समूह के मदन पालीवाल ने उनका स्वागत किया. साथ ही 29 अक्टूबर से होने वाले लोकार्पण समारोह में आने का न्यौता भी दिया. उपराष्ट्रपति ने इस अवसर पर बताया कि जब वे राज्यपाल थे तब भी विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने उन्हें विधानसभा में आमंत्रित किया और नाथद्वारा में भी बुलाया. ये विधायिका के लिए अच्छी बात है. शिव प्रतिमा के अवलोकन के बाद राज्यपाल हेलीकॉप्टर से वापस रवाना हो गए.

उपराष्ट्रपति ने विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का किया अवलोकन

पढे़ं. 369 फीट की शिव प्रतिमा 'विश्वास स्वरूपम' का होगा लोकार्पण, यहां जानिए इससे जुड़ी खास बातें

पढ़ें. माउंट आबू में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, आज दुनिया देख रही भारत का करिश्मा

ब्रह्माकुमारी के 85 वार्षिकोत्सव में भी हुए शामिल : इससे पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ राजस्थान के आबूरोड पहुंचे थे. यहां उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान के 85 वार्षिकोत्सव कार्यक्रम (85th anniversary of Brahma Kumaris) में हिस्सा लिया. वहीं, संस्थान के डायमंड हाल पहुंचने पर उपराष्ट्रपति व उनकी धर्मपत्नी का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने आध्यात्म को जीवन के लिए बेहद आवश्यकता बताया.

Last Updated :Oct 25, 2022, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.