Major Road Accident: चट्टान से टकराई सवारियों से भरी बस, 3 की मौत...35 से अधिक घायल

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 10:13 AM IST

Major Road Accident

राजसमंद जिले के देसूरी की नाल में बुधवार को सड़क हादसा (Major Road Accident) हो गया. सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 35 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जारी है.

देवगढ़ (राजसमंंद). राजसमंद और पाली जिले की सरहद पर स्थित देसूरी की नाल में बुधवार को सड़क हादसा (Major Road Accident) हो गया. देसूरी की नाल में बेकाबू बस पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. हादसा बुधवार अल सुबह 5.30 बजे हुआ. दुर्घटना की सूचना मिलते ही चारभुजा थाना प्रभारी भवानीशंकर मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने सभी घायलों को देसूरी, चारभुजा और राजसमंद के आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लिया और चारभुजा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने बताया कि बस यात्रियों से भरी हुई थी. ये सभी गढ़बोर में चारभुजानाथ के मंगला दर्शन किए और उसके बाद पाली जिले में भ्रमण पर जा रहे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया. वहीं, घायल और मृतक कहां के हैं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल, पुलिस और स्थानीय लोग राहत कार्य में जुटे हुए हैं.

पढ़ें- मनसा माता के दर्शन करके लौट रही सवारियों से भरी पिकअप पलटी, 11 लोगों की मौत

पुलिस का कहना है कि हादसा देसूरी नाल में पंजाब मोड़ के पास हुआ है. प्राइवेट स्लीपर बस एमपी से पाली तरफ जा रही थी. पंजाब मोड़ पर टर्न लेने समय अचानक बस अनियंत्रित हो गई और पहाड़ से टकरा गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर निलाभ सक्सेना, एसपी सुधीर चौधरी और चारभुजा थाना प्रभारी भवानी शंकर घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को देसूरी, चारभुजा और राजसमंद के आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हादसे के बाद लग गया जाम: देसूरी नाल के पंजाब मोड़ पर सुबह पांच बजे बस पलटने की सूचना के साथ नाल में जाम लग गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. हादसे के बाद कई भारी वाहनों को टोल प्लाजा से पहले ही रोक लिया गया, जबकि देसूरी नाल में पाली की तरफ भी ढलान से नीचे ही पुलिस की ओर से वाहनों को रोक लिया. बाद में धीरे-धीरे जाम खोलकर यातायात सुगम करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.