गुजरात सड़क हादसे में पिता पुत्र की हुई थी मौत, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 8:00 PM IST

गुजरात सड़क हादसे में पिता पुत्र की हुई थी मौत

राजसमंद के देवगढ़ निवासी पिता-पुत्र की गुजरात में सड़क हादसे में (Father and son on same pyre in Rajsamand) मौत हो गई. गुरुवार को दोनों का शव गांव पहुंचा और एक ही चिता पर पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार किया गया.

गुजरात सड़क हादसे में पिता पुत्र की हुई थी मौत.

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ उपखंड क्षेत्र की दोलपुरा ग्राम पंचायत के सोपरी गांव निवासी (Father and son on same pyre in Rajsamand) पिता पुत्र की गुजरात में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी. गुरुवार को दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया.

लसानी सरपंच आसुराम मेवाड़ा ने बताया कि सोपरी निवासी रोशन लाल मेवाड़ा की (Father and son died in Gujarat road accident) सूरत गुजरात में किराने की दुकान है. वह अपने परिवार सहित वहीं पर रहता है. तीन दिन वह अपने गांव सोपरी आया और अपने माता पिता को महाकाल के दर्शन कराने के लिए अपने दोस्तों के साथ उज्जैन गया था. महाकाल के दर्शन के बाद वहां से सूरत गुजरात के लिए रवाना हो गया.

पढ़ें. हादसे की शिकार दो सगी बहनों का एक ही चिता पर किया अंतिम संस्कार

पढ़ें. Road Accident in Barmer : बाइक को बोलेरो ने मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

बुधवार को गुजरात बड़ौदा हालोल कालोल मार्ग पर गाड़ी आगे चल रहें कंटेनर से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में पिता रघु मेवाड़ा (70) पिता किशोर मेवाड़ा और पुत्र रोशन लाल मेवाड़ा (35) पिता रघु मेवाड़ा की मौत हो गई. गुरुवार सुबह दोनों का शव गांव पहुंचा और खारी नदी पर दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. मृतक रोशनलाल के दो पुत्र एवं एक पुत्री है. हादसे में रोशन लाल के दो दोस्तों की भी मौत हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.