राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 पर मंथन के लिए कुंभलगढ़ में जुटी बीजेपी, वसुंधरा ने बनाई रखी दूरी

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 11:17 AM IST

Updated : Sep 21, 2021, 8:37 PM IST

BJP contemplation meeting

कुंभलगढ़ में भाजपा का दो दिवसीय चिंतन शिविर (2 Day Chintan Shivir Of BJP) आरंभ हो गया है. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष (B M Santosh) ने दीप प्रज्जवलित कर बैठक की शुरूआत की. बैठक में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चिंतन हो रहा है. वहीं इस शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje), केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) और भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए.

राजसमंद. कुंभलगढ़ में भाजपा की दो दिवसीय चिंतन बैठक आज से शुरू हो गई है. इस बैठक में आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर चिंतन हो रहा है. लेकिन इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भूपेंद्र यादव नहीं पहुंचे. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आज बैठक को संबोधित करेंगे.

पढ़ेंः सत्ता की चाबी : मेवाड़ में भाजपा और RSS का फोकस, आखिर क्या है कारण...

कुंभलगढ़ के एवरेस्ट हिल (Kumbhalgarh Everest Hill) में चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच बीजेपी की बैठक जारी है. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष (B M Santosh) ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर की विधिवत शुरुआत की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (State President Satish Poonia), प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Arun Singh), ओम माथुर (Om Mathur) के साथ ही अन्य पदाधिकारी (Office Bearers) मौजूद रहे.

BJP का चिंतन शिविर

भारत माता की पूजा कर भाजपा पदाधिकारियों ने आदिवासी समाज के बच्चियों को पाठ्य पुस्तकें भेंट स्वरूप दीं. इसके बाद सभी लोगों ने ग्रुप फोटो खिंचवाई. बैठक में 40 से अधिक नेता मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक यहां भाजपा की आंतरिक गुटबाजी पर भी शीर्ष नेतृत्व बातचीत करेगा, जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ मैदान में उतरा जा सके. हालांकि, वसुंधरा राजे के नहीं आने को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है.

वसुंधरा राजे भाजपा की चिंतन बैठक से बना सकती हैं दूरी, ये है कारण..

बता दें, भाजपा की दो दिवसीय चिंतन बैठक में कुल 8 सत्र होंगे, जिसमें मंगलवार को पहले दिन 5 सत्र होंगे. जबकि बुधवार को दूसरे दिन बचे हुए 3 सत्र होंगे. सत्र सुबह करीब 9 बजे शुरू होंगे, जो रात 8:30 बजे तक चलेंगे. चिंतन बैठक में प्रदेश भाजपा कोर समिति के सदस्यों के साथ ही प्रदेश से आने वाले मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य, राष्ट्रीय पदाधिकारी और संभाग के प्रभारियों आमंत्रित किया गया है.

चिंतन शिविर में राज्य के नेताओं की एकजुटता और संगठन के विस्तार को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. संगठन को मंडल से प्रदेश स्तर तक मजबूत करने, संगठन से दूर रहकर काम कर रहे पुराने कार्यकर्ताओं को फिर से सक्रिय करने, जिला परिषद और प्रधान के चुनाव में पार्टी को मिली सफलता और असफलता पर चर्चा होगी.

पढ़ेंः राजस्थानः दोनों विधानसभा सीटों के उपचुनाव की कमान रहेगी मकान के हाथ...दौरा कर टटोलेंगे कार्यकर्ताओं का मन

इसके साथ ही वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी. इसी शिविर में दोनों विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन भी चिंतन शिविर में होगा. प्रदेश भाजपा 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन करने जा रही है.

वहीं, बैठक से पहले भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने कुंभलगढ़ दुर्ग को निहारा. इस दौरान प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्र भी साथ रहे. ऐसे में उन्होंने कुंभलगढ़ दुर्ग के इतिहास की जानकारी भी ली.

Last Updated :Sep 21, 2021, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.