राजसमंद: पीपली नगर में पिपलाज इंटर मेराथन 1600 मीटर प्रतियोगिता में बालिकाओं ने दिखाया दमखम

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 7:40 PM IST

marathon

ग्राम पंचायत पीपली नगर में सेना, पुलिस, अर्ध-सैनिक बल भर्तियों को लेकर 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, उदयपुर सहित अलग-अलग जिलों से युवक-युवतियां भाग लेने पहुंचे

देवगढ ( राजसमंद ). जिले के भीम उपखंड की ग्राम पंचायत पीपली नगर में 'पीपलाज इंटर मैराथन दौड़ 2020' प्रतियोगिता की तर्ज पर सेना, पुलिस, अर्ध-सैनिक बल भर्तियों को लेकर 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन सिंह, हजारी सिंह, हीरा सिंह, तिलोक सिंह थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सुरेश भाट ने की.

दौड़ सेरीया मुंडा होते हुए होली का थाक पहुंची. इस बीच जगह-जगह ग्रामीणों ने खिलाड़ियों पर पुष्प वर्षा की. खिलाड़ियों के लिए भामाशाह प्रहलाद सिंह की तरफ से फल व दूध वितरित किया गया. नर्सिंग स्टाफ से प्रहलाद सिंह व करणसिंह इस दौरान मौजूद रहे. टूर्नामेंट में अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, उदयपुर सहित अलग-अलग जिलों से युवक-युवतियां भाग लेने पहुंचे. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महेन्द्र सालवी, द्वितीय स्थान यशवन्त सिंह, तृतीय स्थान पर नटवर नाथ रहे. वहीं बालिकाओं में प्रथम स्थान जसोदा कुमारी सिरोड़ी, द्वितीय स्थान उर्मिला कुमारी सिरोड़ी, और तृतीय स्थान पर सुमित्रा कुमारी रहीं. विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी से सम्मानित किया गया.

पढ़ें: राजसमंद : भारतीय सेना का 'मेवाड़ ट्रेल' अभियान पहुंचा युद्ध स्मारक छापली, ग्रामवासियों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत

टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ग्राम पंचायत पीपली नगर के भामाशाह ने नगद राशि इनाम में देकर हौसला अफजाई की. विशेष बात यह रही की मैराथन दौड़ में पहले तीन स्थानों पर रहीं छात्राएं नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट खेल चुकी हैं. इनके कोच टीकम सिंह पिछले कई वर्षों से पीपली नगर व आसपास की कई ग्राम पंचायतों में युवाओं को खेल के प्रति मोटिवेट करते आए हैं.

पढ़ें: राजसमंदः अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर..दो लोगों की मौत

इस बारे में ग्राम विकास स​मिति के चिरणजीव सिंह नवा कुआं ने बताया कि सामूहिक प्रयासों से क्षेत्र में लगातार हो रही मैराथन को विश्व स्तर पर पहचान मिल सकती है. युवाओं को असामाजिक तत्वों से दूरी बनाए रखने के साथ ही मेहनत कर अपने परिवार, समाज और क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए. प्रतियोगिता का उद्देश्य आगामी सेना भर्ती रैली से पूर्व युवाओं में जोश और जज्बे बनाए रखना है. इस मौके पर आयोजन में चिरणजीव सिंह, टीकम सिंह, महेन्द्र सिंह, प्रहलाद सिंह, दौलत सिंह, देवेन्द्र सिंह, गणेश सिंह, पूनम सिंह, वार्ड पंच हरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Last Updated :Oct 24, 2021, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.