साथियों संग पिकनिक मनाने गए अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : Jun 26, 2021, 11:14 PM IST

प्रतापगढ़ के अंबामाता क्षेत्र के पास जटाशंकर महादेव मंदिर के तालाब दोस्तों संग घूमने गए अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अधेड़ की हत्या की गई है. इस मामले में परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

प्रतापगढ़. अंबामाता क्षेत्र के समीप जटाशंकर महादेव मंदिर के पास पिकनिक मनाने गए चार साथियों में से एक की शुक्रवार दोपहर को मंदिर के पास स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस और नागरिक सुरक्षा टीम ने शनिवार को दिनभर मशक्कत के बाद के बाद अधेड़ का शव निकाला. इस बीच मृतक के परिजनों ने उसके मित्रों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

थाना अधिकारी मदन लाल खटीक ने बताया कि थाना क्षेत्र के बगवास निवासी कालूराम उर्फ कारू(55) पुत्र हक्का बंजारा अपने कुछ साथियों इंदिरा कॉलोनी निवासी राजेश सोनी, दशरथ सोनी और हाउसिंग बोर्ड निवासी विजयसिंह के साथ शुक्रवार दोपहर बाद जटाशंकर महादेव मंदिर घूमने के लिए गया था. वहां कुंड पर नहाने के दौरान कालूराम गहरे पानी में चला गया. इस पर उसके साथियों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी. वहां से पुलिस और नागरिक सुरक्षा की टीम मौके पर पहुंची. बचाव टीम ने शुक्रवार रात आठ बजे तक शव को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन रात होने से अभियान रोकना पड़ा. अगले दिन शनिवार को सुबह काफी मशक्कत के बाद शव निकाला जा सका.

अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत

पढ़ें: सरकारी नौकरी के लिए बड़े भाई ने पत्नी के साथ मिलकर छोटे भाई को पीट-पीटकर मार डाला

जलीय जीवों ने शव को कुतरा

पुलिस ने बताया कि जटाशंकर महादेव मंदिर का तालाब गहरा है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह अच्छे से तैरना नहीं जानता था और पानी में उतरते ही गहराई में चला गया और डूबने के कारण उसकी मौत हो गई. शव काफी गहराई में था और उसे मछली आदि अन्य जलीय जीवों ने कुतर दिया था.

मृतक के बेटे ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

कोई चोट के निशान नहीं थे. पुलिस का मानना है कि गहराई में जाने से डूबने के कारण ही उसकी मौत हुई है. हालांकि मृतक के पुत्र ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें: भरतपुर में जमीनी विवाद में पोते ने मारी दादा को गोली

नागरिकर सुरक्षा की टीम पहुंची मौके पर

जटाशंकर महादेव मंदिर के तालाब पर शव मिलने की सूचना कलक्ट्रेट के आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम में भी आई. इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने नागरिक सुरक्षा टीम का त्वरित कार्रवाई दल आवश्यक उपकरणों सहित घटनास्थल पर भेजा. टीम तालाब से अधेड़ के शव को बाहर निकाला. आपदा प्रबंधन टीम इंचार्ज उमेश कुमार रैदास, देवीलाल मीणा, रोशनलाल मीणा, मोहन लाल मीणा, इन्दरमल मीणा, मुकेश प्रजापत, सोमेंद्र सिंह, विरमलाल मीणा द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.