राजस्थान पुलिस की इंदौर में कार्रवाई, 2 हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 12:11 PM IST

arms smuggling in indore, police action against arms smuggling

राजस्थान पुलिस ने इंदौर की गौतमपुरा थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए गौतमपुरा से 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास एक रिवॉल्वर, 2 पिस्टल, 4 मैगजीन और 308 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. तस्कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे.

प्रतापगढ़. राजस्थान पुलिस ने इंदौर में बड़ी कार्रवाई की है. इंदौर के गौतमपुरा के एक घर से पुलिस ने 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से एक रिवॉल्वर सहित 2 पिस्टल, 4 मैग्जीन और 308 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं.

इंदौर रेंज के आईजी हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार मामले में पकड़े गए एक आरोपी की निशानदेही पर राजस्थान पुलिस और गौतमपुरा पुलिस ने साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. राजस्थान एसओजी ने इंदौर के समीप गौतमपुरा पुलिस के साथ मिलकर रविवार दोपहर नयापुरा में गैरेज चलाने वाले सलीम खान के घर दबिश दी.

पढ़ें- बंदूक की नोक पर विधवा से साढ़े 11 लाख की लूट, 250 ग्राम चांदी भी ले गए बदमाश

दबिश में मौके से पुलिस को अनाज की कोठी में छुपाकर रखे हथियार, पिस्टल, मैगजीन और कारतूस मिले. पुलिस ने हथियारों के साथ 2 तस्करों को भी अपने कब्जे में लिया. साथ ही गैरेज चलाने वाले सलीम खान के साथ रतलाम के अकरम खान को भी गौतमपुरा से ही गिरफ्तार किया है.

प्रतापगढ़ जेल में बंद सुपारी किलर बाबू शूटर के इशारे पर गौतमपुरा में पहुंचे हथियार

जानकारी के अनुसार 4 दिन पहले ही अकरम हथियार लेकर सलीम के घर आया था. हथियार तस्कर के मुख्य सरगना बाबू शूटर, जिसे सुपारी किलर के तौर पर पहचाना जाता है. फिलहाल राजस्थान की प्रतापगढ़ जेल में बंद है. उसी के इशारे पर हथियार गौतमपुरा लाए गए थे. बाबू जेल से ही पूरा नेटवर्क चला रहा था. कार्रवाई में एक कार और ब्लैंक चेक भी जब्त किया है. अंदाजा इस बात का भी लगाया जा रहा है कि तस्कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.