प्रतापगढ़ नगर परिषद सभापति ने कहा, 'मैं भाजपा की', जिलाध्यक्ष बोले-वे अभी पार्टी में नहीं

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 9:58 PM IST

Pratapgarh Municipal Council chairperson claims to be in BJP

प्रतापगढ़ नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर ने बुधवार को अपने दो समर्थक पार्षदों के साथ प्रेस वार्ता कर फिर से भाजपा में आने का दावा (Pratapgarh Municipal Council chairperson claims to be in BJP) किया. हालांकि भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने कहा कि अभी सभापति का भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने संबंधी कोई आवेदन नहीं आया है.

प्रतापगढ़. नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर ने बुधवार को अपने दो समर्थक पार्षदों के साथ प्रेस वार्ता कर फिर से भाजपा में आने का दावा (Pratapgarh Municipal Council chairperson claims to be in BJP) किया. हालांकि भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने कहा कि अभी सभापति का भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने संबंधी कोई आवेदन नहीं आया है. इसलिए अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वे भाजपा में हैं.

सभापति रामकन्या गुर्जर ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि वे पहले से ही भाजपा की थीं और अब भी भाजपा में ही हैं. विधायक रामलाल मीणा का नगर परिषद में दखल था. इसके चलते वे विकास के काम नहीं कर पा रही थीं. विधायक के दबाव और शहर के विकास को ध्यान में रखते हुए वे कांग्रेस में गई थीं. लेकिन उन्होंने कभी भाजपा से त्यागपत्र नहीं दिया था. अब भाजपा संगठन के आदेशनुसार काम करेंगी. पत्रकार वार्ता के दौरान रामकन्या, उनके पति प्रहलाद गुर्जर और एक महिला पार्षद सहित दो पार्षद मौजूद थे. भारतीय जनता पार्टी का नगर मंडल और जिला स्तरीय कोई पदाधिकारी नहीं था. हालांकि मंगलवार को जब उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया तब भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष रितेश सोमानी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

प्रतापगढ़ नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर ने कहा,'मैं भाजपा की'

पढ़ें: जयपुरः प्रतापगढ़ सभापति राम कन्या गुर्जर ने भाजपा को छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ...डोटासरा ने दिलाई सदस्यता

पार्टी कोई धर्मशाला नहीं, जब जो चाहे आ जाए: इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने बताया कि सभापति रामकन्या गुर्जर का पार्टी में शामिल होने के लिए उनके पास कोई आवेदन नहीं आया है. प्रदेश स्तर पर भी सभापति के पार्टी में शामिल होने की कोई सूचना नहीं है. यदि उनका आवेदन आएगा तो सभी पहलुओं पर विचार कर निर्णय किया जाएगा. क्योंकि पार्टी कोई धर्मशाला नहीं है कि जब चाहे कोई आए और जब चाहे चला जाए. पार्टी के प्रति निष्ठावान रहना और पार्टी के मूल्यों को मानना जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.