Udaipur Murder Case : एनआईए ने प्रतापगढ़ से मुस्लिम को किया डिटेन, गौश मोहम्मद से सम्पर्क में था

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 6:40 PM IST

NIA detained Muslim from Pratapgarh

उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआईए की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है. इस मामले में एनआईए की टीम ने प्रतापगढ़ जिले के पारसोला निवासी मुस्लिम पुत्र शेर मोहम्मद (NIA detained Muslim from Pratapgarh ) को हिरासत में लिया है. बताया गया कि मोहम्मद कट्टरपंथी संगठन टीएलपी का सदस्य है और वह मुख्य आरोपी गौश मोहम्मद के संपर्क में था.

प्रतापगढ़. उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद लगातार हो रही कार्रवाई के तहत एनआईए और एटीएस ने बुधवार सुबह एक और कट्टरपंथी को हिरासत में लिया है. टीम दो दिन से प्रतापगढ़ जिले के पारसोला में ठहर कर जांच कर रही थी. सूत्रों के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले के पारसोला निवासी मुस्लिम खान रजा पुत्र शेर मोहम्मद को हिरासत (NIA detained Muslim from Pratapgarh) में लिया गया है. बताया गया है कि अब एनआईए की टीम उसे लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई है.

मुस्लिम खान प्रतापगढ़ के ग्रामीण इलाकों में छोटी दुकानों पर बिस्किट, फलाहारी, चॉकलेट और नमकीन सप्लाई करने का काम करता था. साथ ही ग्रामीण इलाकों में छोटी दुकानों पर अपनी गाड़ी से घूम कर इन्हें बेचने का काम करता था. मुस्लिम का संपर्क कन्हैया हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद से पिछले 9 साल से जुड़ा हुआ था. एनआईए की टीम ने इससे पहले मुस्लिम को नोटिस दिया था, जिसके बाद वह एनआईए के टीम के सामने पेश हुआ. इसके बाद बुधवार को एनआईए टीम उसे डिटेन कर जयपुर ले गई.

जानकारी के अनुसार मुस्लिम मोहम्मद कट्टरपंथी संगठन टीएलपी (Muslim Mohammed connected with TLP) का सदस्य है. यह कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद के संपर्क में था. दोनों की पहचान करीब दस साल पहले से बताई गई है. पारसोला थाना अधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि एनआईए के इंस्पेक्टर वहां पहुंचे थे और मुस्लिम पुत्र शेर मोहम्मद को तलब किया था. गौरतलब है कि कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद प्रतापगढ़ में भी सर तन से जुदा के नारे लगाए गए थे, इसके साथ ही शहर के एक इलाके में नूपुर शर्मा का विरोध (Nupur Sharma protest in Pratapgarh) करने के लिए सड़कों पर पोस्टर तक भी चिपकाए गए थे. स्थानीय पुलिस की समझाइश व कठोर कदम की वजह से शहर के हालात बिगड़ने से बचे हैं. अब पारसोला से मुस्लिम की गिरफ्तारी के बाद जिलेभर में चर्चाओं का दौर फिर से शुरू हो गया है.

पढ़ें- Udaipur Police Action : कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर पैनी नजर, आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने पर हटवाया

28 जून को हुई थी कन्हैयालाल की हत्या - 28 जून के दिन कन्हैया लाल साहू की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई. गौश मोहम्मद और रियाज उस दिन कुर्ता सिलवाने के लिए कन्हैया की दुकान पर पहुंचे थे. इस दौरान कन्हैया जब कुर्ते का नाप ले रहा था तो गौश मोहम्मद और रियाज ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने वीडियो भी बनाया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. फिलहाल इस मामले की एनआईए जांच करने में जुटी हुई है.

पढ़ें- Udaipur Murder Case : कन्हैया के दोनों बेटों को मिली कनिष्ठ सहायक की नौकरी, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Last Updated :Aug 10, 2022, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.