डाम लगाने से जख्मी मासूम ने तोड़ा दम, पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 11:10 PM IST

Kid died in Pratapgarh due to superstition

प्रतापगढ़ में एक बच्चे के पिछले कुछ दिनों से बुखार और उल्टी की शिकायत पर गर्म सुई से दागना महंगा पड़ गया. बच्चे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ (Kid died in Pratapgarh due to superstition) दिया. बच्चे के पिता का कहना है कि बचपन में बीमार होने पर उसे भी गर्म सुई से दागा गया था. पुलिस ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

प्रतापगढ़. ग्रामीणों क्षेत्र में बीमारी के इलाज के लिए 7 साल के मासूम भरत खराड़ी को डाम (गर्म सुई से दागना) लगाना भारी पड़ गया. गंभीर स्थिति में रतलाम के एमसीएच के पीआईसीयू में भर्ती बच्चे ने शनिवार की सुबह दम तोड़ (Kid died in Pratapgarh due to superstition ) दिया. सूचना मिलने के बाद सालमगढ़ पुलिस थाने से उपनिरीक्षक इंद्रजीतसिंह रतलाम पहुंचे और मासूम का पोस्टमार्टम कराया.

इंद्रजीतसिंह ने बताया कि मासूम भरत की मौत पर उसके पिता नरसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. 7 साल के मासूम भरत को पिछले कुछ दिनों से बुखार और उल्टी की शिकायत थी. इसके बाद उसके ललाट, दोनों हाथों और पैरों पर लोहे के गर्म सुइये से दागा गया. उसकी बीमारी दूर होने की बजाय, उसकी हालत खराब होने पर बुधवार को बाल चिकित्सालय में परिजनों ने भर्ती कराया. गुरुवार की सुबह उसे तेज बुखार और झटके की शिकायत होने पर पीआईसीयू में सुबह भर्ती कराया गया. इस दौरान उसकी सांसे भी रुक-रुक कर ही चल रही थी. उसका उपचार शुरू किया, लेकिन झटके कम नहीं होने की दशा में उसे वेंटिलेटर पर रखा गया.

पढ़ें: अंधविश्वास से अटकी सांस: 14 माह का मासूम खाट से गिरा, तो भोपे ने गर्म सलाखों से दागा, बिगड़ी हालत तो पहुंचे अस्पताल

पिता नरसिंह ने बताया कि बचपन में बीमार होने पर उसे भी डाम लगाए गए थे. इसलिए बच्चे को भी डाम लगाए गए, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर हो गई. बाल चिकित्सालय और फिर पीआईसीयू में भर्ती भरत की स्थिति को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. पिता ने बताया कि उसे पहले दलोट ले गए थे. जहां से उसे रतलाम लेकर आए थे. यहां उसकी स्थिति गंभीर होने से डॉक्टर ने वेंटिलेटर पर रखकर जान बचाने का प्रयास किया किंतु सफल नहीं हो पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.