Erao River Accident : माही बैक वाटर में मिला एक भाई का शव, दूसरे का पांचवें दिन मिला...

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 11:04 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 12:26 PM IST

Dead body of a young man found in erao river

प्रतापगढ़ जिले के घंटाली थाना इलाके के एराव नदी में 18 जुलाई को दो सगे भाई बह गए थे. बुधवार को रेस्क्यू टीम ने एक भाई का शव रेस्क्यू कर लिया (Dead body of a young man found in erao river) है. जबकि दूसरे भाई का शव पांचवें दिन यानी शुक्रवार को मिला.

प्रतापगढ़. जिले के घंटाली थाना इलाके के एराव नदी में 18 जुलाई रात को बहे दो भाइयों में से एक का शव तीसरे दिन बुधवार शाम को (Dead body of a young man found in erao river) मिला. जबकि उसके भाई का कोई सुराग नहीं लग पाया था. लेकिन पांचवें दिन शुक्रवार को दूसरे भाई का शव भी मिल गया है.

घंटाली थाना प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि बावड़ी गांव निवासी चार भाई जेतिया (23) पुत्र डेलिया मईड़ा, राजेंद्र (22) पुत्र मान सिंह विजय(25) पुत्र मान सिंह और सुखलाल (21) पुत्र थावरा मईड़ा 18 जुलाई को एराव नदी के पार बख्तोड़ गांव में अपनी बुआ के यहां गए थे. रात करीब 11 बजे ऐराव नदी में होकर पैदल ही अपने गांव आ रहे थे. यहां बारिश अधिक होने से पानी का बहाव तेज हो गया था. ऐसे में नदी में चारों भाई बह गए. इनमें से विजय और सुखलाल तैरकर किनारे पर आए गए. जबकि जेतिया व राजेंद्र पानी के तेज बहाव में बह गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जबकि मंगलवार सुबह पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंची.

पढ़े: Heavy Rain in Chittorgarh: नदी पार कर रहा व्यक्ति पानी में बहा, रेस्क्यू टीम ने दूसरे दिन निकाला शव

देर शाम जेतिया का शव मिला: जहां दिनभर करीब ढाई किलोमीटर एराव नदी में अभियान चलाकर तलाशी ली गई. लेकिन कहीं भी दोनों भाइयों का सुराग नहीं मिला. ऐसे में तीसरे दिन बुधवार सुबह से फिर अभियान चलाया गया. इस दौरान घटना स्थल से रेस्क्यू शुरू किया गया. जो करीब 15 किलोमीटर दूर माही बांध के बैक वाटर तक जारी रहा. इस दौरान शाम करीब पांच बजे जेतिया का शव को घंटाली थाना इलाके के नायन पंचायत के सालिया गांव के पास माही बैक वाटर से रेस्क्यू किया गया. आपदा प्रबंधन नागरिक सुरक्षा और एसडीआरएफ टीम ने शव को रेस्क्यू किया. रेस्क्यू टीम ने शव को पानी से बाहर निकाल कर प्रशासन को सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद शव को पीपलखूंट चिकित्सालय लाया गया. इसके बाद दूसरे शव का देर शाम तक रेस्क्यू जारी रहा. लेकिन कोई सुराग नहीं लगा था.

पढ़ें: 2 Drown In Pratapgarh: नदी में आया अचानक पानी, 2 बहे और 2 ने बचाई तैरकर जान

बारिश होने से नदी-नाले उफान पर: तीन दिनों से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश से एक तरफ जहां हर वर्ग खुश नजर आया. वहीं जिले के अंचल में नदी, नाले उफान पर होने से आसपास रहने वाले लोगों के साथ-साथ प्रशासन की चिंताएं बढ़ गईं. नदी नाले उफान होने के कारण कई बार काफी समय तक आवागमन बंद हो जाता है. हालांकि इस दौरान कुछ वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आते जाते दिखाई देते है. लोग नदी मार्ग में आने वाले रास्तों से रिस्क लेकर निकलते रहे. नदियों के उफान पर रहने से क्षेत्र के कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. जिले के घंटाली थाना क्षेत्र के बावड़ी माही एराव नदी में दो लोगो के बहने के बाद जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने भी आमजन से पुलिया पर पानी होने पर पार नहीं करने की अपील की है.

दूसरे भाई का भी शव मिला : जिले के घंटाली थाना क्षेत्र के एराव नदी में 18 जुलाई रात को बहे दो भाइयों में से एक का शव तीसरे दिन बुधवार शाम को मिला था, जबकि उसके भाई का शव रेस्क्यू टीम की चार दिन की कड़ी मेहनत के बाद पांचवें दिन यानी शुक्रवार सुबह बहने की जगह से 15 किलोमीटर दूर माही बैक वाटर में मिला. प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि एक भाई के शव मिलने के बाद भी दूसरे लापता की तलाशी के लिए लगातार अभियान चलाया गया. जिसके बाद शुक्रवार सुबह दूसरे युवक का भी शव मिल गया.

Last Updated :Jul 22, 2022, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.