Bribe Case In Pratapgarh : राज्य बीमा प्रावधान निधि विभाग के सहायक निदेशक 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 27, 2022, 5:44 PM IST

Assistant director arrested in bribe case in Pratapgarh

बांसवाड़ा एसीबी ने प्रतापगढ़ स्थित राज्य बीमा प्रावधान निधि विभाग के सहायक निदेशक को 10 हजार रुपए की घूस लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया (Assistant director arrested in bribe case in Pratapgarh) है. एसीबी के अनुसार, मीणा ने नोटिस को फाइनल करने की एवज में घूस की मांग की थी. परिवादी मीणा को पहले ही 4500 रुपए दे चुका था.

प्रतापगढ़. राज्य बीमा प्रावधान निधि विभाग में सहायक निदेशक के पद पर तैनात भगवान सहाय मीणा को बांसवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Assistant director arrested in bribe case in Pratapgarh) है. मीणा ने यह राशि परिवादी से नोटिस को फाइनल करने के एवज में मांगी थी.

एसीबी बांसवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि परिवादी द्वारा एसीबी चौकी बांसवाड़ा को शिकायत प्राप्त हुई थी कि विभाग के सहायक निदेशक भगवान सहाय मीणा ने उसे नोटिस दे रखे हैं. नोटिस को फाइनल करने के एवज में 15 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं. जिसमें से 4500 रुपए वह दे चुका है और बाकी की राशि मांगी जा रही है. इस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद बुधवार को परिवादी से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए मीणा को ऑफिस में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम अनुसंधान में जुटी हुई है.

पढ़ें: ACB Big Action : अलवर के थानागाजी में एसीबी की कार्रवाई, पटवारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.