प्रतापगढ़ में आदर्श सिधु ने संभाला एसपी का कार्यभार

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 10:05 PM IST

pratapgarh news,  rajasthan news

प्रतापगढ़ में शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आदर्श सिधू ने जिला पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनना और अपराधों पर नियंत्रण करना रहेगी.

प्रतापगढ़. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आदर्श सिधू ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनना और अपराधों पर नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. जिले के पुलिस अधिकारियेां ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद उनका स्वागत किया.

गौरतलब है कि आईपीएस सिधू जयपुर में पुलिस उपायुक्त (यातायात) से स्थानातंरण होकर प्रतापगढ़ आए हैं. वे इससे पहले पुलिस अधीक्षक टोंक, पुलिस अधीक्षक सीआईडी जोधपुर, पुलिस अधीक्षक सीआईडी कोटा, पुलिस अधीक्षक बूंदी, कमांडेंट बटालियन कोटा, सहायक पुलिस अधीक्षक कोटपूतली जयपुर और वृत्ताधिकारी बालेसर जोधपुर ग्रामीण में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

प्रतापगढ़ में आदर्श सिधु ने संभाला एसपी का कार्यभार

जिला कलक्टर ने पीएचसी बगवास और अंबामाता का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर रेणु जयपाल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगवास और स्वास्थ्य केंद्र अंबामाता का निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित सफाई करने, चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए.

पढ़ें: SPECIAL : बीसलपुर बांध से होती है जयपुर में पेयजल व्यवस्था...शुद्धता के कई चरणों से गुजरता है पानी

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाना चाहिए. वे शत-प्रतिशत लोगों को टीकाकरण करने के लिए प्रेरित करें और लोगों की भ्रांतियों को दूर करने के निर्देश भी दिए. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर चेतीवाल, डॉक्टर और चिकित्सा कर्मचारी आदि उपस्थित रहे.

जोधपुर में IPS भुवन भूषण यादव ने किया कार्यभार ग्रहण

पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी ईस्ट के पद पर शुक्रवार को आईपीएस भुवन भूषण यादव ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इसके बाद उन्होंने जिला ईस्ट के अधिकारियों के साथ बैठक ली. मीडिया से बात करते हुए डीसीपी यादव ने कहा कि हमारा प्रयास प्रिवेंटिव पुलिसिंग का होगा. इसके अलावा साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं तो इसको लेकर जागरूकता बढ़ाने और इस तरह के अपराध पर लगाम लगाना प्राथमिकता होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.