Theft Case in Pratapgarh : प्रेमी के साथ मिलकर देवरानी ने जेठानी के कमरे से चुराई नकदी और कीमती जेवरात, दोनों गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 10:40 PM IST

Accused of theft in house arrested by Pratapgarh police

प्रतापगढ़ में नकदी और जेवरात चोरी के मामले में एक महिला और उसके प्रेमी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया (Accused of theft in house arrested) है. रिपोर्ट के अुनसार, शहर के तेलियों की गली निवासी महिला ने बताया कि वह मजदूरी करने घर से बाहर गई थी. इसी दौरान उसकी देवरानी और उसके प्रेमी ने नकदी सहित कीमती जेवरात आलमारी से चुरा लिए. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया.

प्रतापगढ़. कोतवाली पुलिस ने शहर में एक मकान से कीमती आभूषण चोरी के आरोप में सोमवार को प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर जेठानी के मकान में चोरी की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (Accused of theft in house arrested) है.

कोतवाल रविंद्रसिंह ने बताया कि गत 14 जुलाई को शहर के तेलियों की गली निवासी संगीता गांधी ने रिपोर्ट दी थी. जिसमें बताया कि उसका देवर अनुप व उसकी पत्नी मंजु एक ही मकान में रहते हैं. वह ऊपर के कमरे में व देवर व उसकी पत्नी नीचे के कमरे में रहते हैं. 13 जुलाई सुबह नशा मुक्ति केन्द्र पर मजदूरी करने गई थी. जब वह शाम को घर पहुंची, तो देखा कि आलमारी का लॉक टूटा हुआ था. उसके अंदर रखे 60 हजार रुपए नगद व 6 जोड़ी कान के सोने के 2 तोला टॉप्स, ढाई किलो वजन की 2 सोने की चेन गायब थी. रिपोर्ट में देवरानी मंजू गांधी व उसके भाई प्रभु पर चोरी का आरोप लगाया.

पढ़ें: जयपुर: लग्जरी कार में आए बदमाशों ने पलक झपकते चुराई बाइक, CCTV में वारदात कैद

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आसपास के संदिग्धों पर नजर रखी. जिससे मंजू गांधी पर शंका हुई. उसे डिटेन कर पूछताछ की गई. उसने अपने प्रेमी मानस सालवी के साथ मिलकर वारदात करना कबूली. जिस पर पुलिस टीम ने मानस सालवी को डिटेन कर पूछताछ की. उसने भी चोरी (Thieves accepted theft in Pratapgarh) कबूली. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.