पाली: देसूरी की नाल में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, आए दिन होते हैं गंभीर हादसे

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 4:54 PM IST

पाली न्यूज, देसूरी की नाल में पलटा ट्रक, पाली ट्रक हादसा, चारभुजा थाना पुलिस, pali news, truck accident, pali road accident

पाली में शुक्रवार सुबह राजसमंद से यूरिया खाद लेकर जालोर की तरफ जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसा नाग देवता मंदिर के पास पहाड़ी की ढलान पर हुआ. हादसे में घायल चालक को देसूरी अस्पताल (desuri hospital) में भर्ती करवाया गया है.

पाली. पाली में देसूरी उपखंड के देसूरी की नाल क्षेत्र में नाग देवता मंदिर के पास एक और सड़क हादसा (road accident) हो गया. यहां पर शुक्रवार सुबह यूरिया खाद से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.

हादसे के बाद चारभुजा थाना (charbhuj thana) व देसूरी पुलिस (desuri police) मौके पर पहुंची. जिसके बाद ट्रक के केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाल देसूरी अस्पताल (desuri hospital) भेजा. जहां उसका उपचार जारी है. इधर, पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को एक तरफ करवा कर यातायात सुचारू करवाया.

देसूरी की नाल में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह राजसमंद की तरफ से एक ट्रक यूरिया खाद लेकर जालौर की तरफ जा रहा था. इस दौरान देसूरी की नाल को पार करते समय ट्रक अनियंत्रित हो गया और नाग देवता मंदिर के पास पहाड़ी की ढलान पर पलट गया. इस हादसे में ट्रक का चालक केबिन में ही फस गया. जिसे पुलिस ने बाहर निकाला.

पढ़ें: पाली: कुएं में गिरने से 70 साल के बुजुर्ग की मौत, 20 साल पहले भाई भी इसी कुएं में गिरा था

गौरतलब है कि देसूरी की नाल क्षेत्र में पहाड़ी रास्ते होने के कारण प्रतिदिन यहां हादसे होते हैं. कई बार यहां पर गंभीर हादसे भी हो चुके हैं. इस मार्ग को सुधारने के लिए कई बार मांग भी की गई है. लेकिन वन क्षेत्र होने के कारण अभी तक इस मार्ग को नहीं सुधारा जा सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.