Pali Big Incident : नाडी में डूबने से तीन मासूम भाई-बहनों की मौत

Pali Big Incident : नाडी में डूबने से तीन मासूम भाई-बहनों की मौत
राजस्थान में पाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के लांबिया गांव में बुधवार को (Three Child Died in Pali) एक नाडी में डूबने से तीन मासूम भाई-बहनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है. यहां जानिए पूरा मामला...
पाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में आने वाले लांबिया गांव में बुधवार शाम को अपने बाड़े के पास (Big Incident in Pali) खेल रहे तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. मामले की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.
सदर थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि लांबिया गांव में (Lambiya Village Story) रहने वाले खरताराम के तीन बच्चे धीरज 2 साल, दुर्गा 9 साल व प्रियंका 6 साल बाड़े में खेल रहे थे. इस दौरान बाड़े के पास बनी नाडी के पास में खलते समय पैर फिसलने से धीरज डूब गया. अपने भाई को डूबता देख दुर्गा ओर प्रियंका भी नाडी में उसे बचाने के लिए उतर गईं, लेकिन तीनों बच्चे नाडी में डूब गए और उनकी मौत हो गई.
पढ़ें : बाड़मेर में नाड़ी में डूबने से 3 की मौत, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में हादसा
इस दौरान नाडी के दूर खड़े कुछ ग्रामीणों ने बच्चों को डूबता हुआ देख लिया था. जिसके बाद ग्रामीणों एवं बच्चों के परिजनों को सूचना दी गई. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को नाडी से बाहर निकाला गया. शवों को लांबिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत के चलते पूरे गांव में शोक का माहौल हो गया है.
