ट्रक का संतुलन बिगड़ने से मार्बल की पट्टियों के बीच दबा श्रमिक, हुई मौत

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 3:59 PM IST

Labour died in Pali while unloading marble stips

पाली के कोतवाली थाना क्षेत्र की सिंधी कॉलोनी में शनिवार को ट्रक से मार्बल की पट्टियां उतारते समय ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. इसके चलते एक श्रमिक पट्टियों के बीच दब गया और उसकी मौत हो (Labour died in Pali) गई. शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

पाली. शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में मार्बल की पट्टियां उतारते समय एक श्रमिक के बीच दबने से मौत हो (Labour died in Pali while unloading marble strips) गई. मौके पर पुलिस को बुलाया गया और श्रमिक के शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

रिपोर्ट के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणपत सरगरा शनिवार सुबह सिंधी कॉलोनी स्थित एक जगह पर मार्बल की पट्टियां उतार रहा था. इस दौरान अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. इसके चलते मार्बल की पट्टियों के बीच श्रमिक दब गया. लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से श्रमिक का शव निकाला. शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें: राजस्थान: पिकअप चालक ने महिला श्रमिक पर चढ़ाई गाड़ी, CCTV में कैद हुआ हादसा

श्रमिक गणपत गांव से शहर कमाने के लिए आया हुआ था. परिवार का पालन-पोषण करने के लिए दिहाड़ी मजदूरी करता था. इसके तीन छोटे बच्चे हैं. पिता के चले जाने से परिवार के सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया है. समाज के लोग अस्पताल में एकत्रित होकर परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.