6 दिनों बाद जवाई बांध जल वितरण को लेकर हुआ समझौता, इन पर बनी सहमति

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 11:34 AM IST

Jawai Dam water distribution

पाली जिले में जवाई बांध जल बंटवारे से नाराज किसान प्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच शुक्रवार देर रात समझौता हो (Jawai Dam water distribution) गया. किसानों और प्रशासन के बीच चली इस बैठक में दो मुद्दों पर सहमति बनी.

पाली. जवाई बांध जल बंटवारे से नाराज किसान प्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच शुक्रवार देर रात सुलह हो (Jawai Dam water distribution) गयी. सांडेराव थाने में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओपी विश्नोई सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत आहोर के पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की मौजूदगी में रात 10:30 बजे बैठक शुरू हुई जो लगातार 4 घंटे चलने के बाद आखिरकार दो मुद्दों पर सहमति बनी.

जिसमें जल वितरण कमेटी की आगामी बैठक जवाई बांध पर ही होगी और बंटवारे के बाद अन्य स्रोतों से आने वाला पानी के लिए फिर से बैठक होगी. जिसमें कलेक्टर संगम अध्यक्ष और सिंचाई विभाग के अधिकारी मिलकर इस पानी का वितरण तय करेंगे. वहीं किसान रिव्यू बैठक की मांग करते रहे लेकिन रिव्यू बैठक की मांग को खारिज कर दिया. इससे पहले किसानों और प्रशासनिक प्रतिनिधियों के बीच वार्ता नहीं होने के चलते शुक्रवार दोपहर को दो बजे से किसानों ने हाईवे पर पड़ाव डाल दिया और रास्ता जाम कर दिया. किसान सड़क पर बैठे रहे और रात्रि में ट्रैक्टरों की लाइट जला कर किसानों ने पंगत में बैठकर खाना खाया.

पढ़ें: किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम, 6 दिन से महापड़ाव पर

किसानों के आक्रोश को देखते हुए आखिरकार प्रशासनिक अधिकारियों को झुकना पड़ा और किसान प्रतिनिधियों के साथ सांडेराव थाने में बैठक बुलाई. किसानों की यह बैठक देर रात 10:30 बजे शुरू हुई जो 2:30 बजे खत्म हुई. अब किसान सवेरे हाईवे को खाली कर प्रशासनिक अधिकारियों से हुए समझौते के अनुसार अपने घर रवाना हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.