REET EXAM 2021: नागौर में 1300 पुलिसकर्मी और RAC रहेगी तैनात

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 6:59 PM IST

1300 policemen and RAC company will be deployed in Nagaur in view of reet exam

प्रदेश में अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 (REET EXAM) का आयोजन 26 सिंतबर को होना है. जिसे लेकर नागौर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. परीक्षा के मद्देनजर जिले में 1300 पुलिसकर्मी और आरएसी की कंपनी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी.

नागौर. 26 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET EXAM 2021) आयोजित कराई जाएगी. परीक्षा को लेकर नागौर जिले में 85 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं जिला मुख्यालय पर भी 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

रीट परीक्षा के मद्देनजर जिले में 1300 पुलिसकर्मी और RAC की कंपनी को तैनात किया जाएगा. जिले में पहली पारी में 30 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने-ले जाने की व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था सहित सभी तरह की व्यवस्थाएं पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही हैं. तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला पुलिस के अधिकारियों ने सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा किया है.

परीक्षा के लिए बनाए गए निर्देशों के मुताबिक परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने हैं. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों में लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी जानकारी ली और केंद्र अधीक्षकों को नियम अनुसार परीक्षा कराए जाने को लेकर निर्देशित किया.

पढ़ें. REET एग्जाम से पहले बड़ा 'धमाका' : 2 सरकारी टीचर और कोचिंग संचालक मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में 2015 से बैठा रहे थे डमी कैंडीडेट, डायरी ने उगला 'कच्चा चिट्ठा'

निरीक्षण के बाद मीडिया से रूबरू हुए एएसपी राजेश मीणा ने बताया की परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मास्क के बगैर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अगर कोई परीक्षार्थी बिना मास्क के परीक्षा केंद्र आता है तो उसे केंद्र पर मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा अन्य सभी व्यवस्थाएं भी सुचारु रहे इसके लिए सभी तरह की तैयारियां की जा रहीं हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीना ने बताया कि रीट परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस स्टाफ की तैनाती रहेगी. इसके साथ-साथ जिले में स्थापित किए गए अस्थाई बस स्टैण्डों पर भी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. अस्थाई बस स्टैण्डों, रेलवे स्टेशन तथा रोडवेज बस स्टैण्डों पर दूसरे जिलों व शहरों से पहुंचने वाले रीट के अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र की जानकारी देने के लिए हेल्प डेस्क पर कार्मिकों की नियुक्ति के साथ-साथ वहां आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं.

पढ़ें. REET Exam अभ्यर्थियों के साथ-साथ सरकार की भी परीक्षा - गोविंद सिंह डोटासरा

हेल्प डेस्क पर संबंधित शहर में निर्धारित रीट परीक्षा केन्द्रों की जानकारी देने वाला स्टाफ भी मौजूद रहेगा. साथ ही जिले में रीट परीक्षा को लेकर जिला कलेक्टर ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर आंवटित स्थल पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए परीक्षा का शांतिपूर्वक आयोजन करवाने के दिशा निर्देश दिए हैं.

नागौर में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था और परीक्षा संचालन को लेकर हुआ मंथन

नागौर जिले में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) को लेकर नागौर की कांकरियां स्कूल में जिला मुख्यालय पर बनाए गए परीक्षा केन्द्र के संचालक और निजी शिक्षण संस्थान के निदेशक की बैठक जिला शिक्षाअधिकारी रीट सलाहकार की मौजूदगी में वीक्षकों से चर्चा की गई. बैठक में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था और परीक्षा संचालन को लेकर मंथन किया गया. केन्द्र पर्यवेक्षक और वीक्षकों को परीक्षार्थियों का प्रवेश और ओएमआर शीट्स (OMR Sheets) को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें. पढ़ें- REET अभ्यर्थी ध्यान दें : परीक्षार्थियों के लिए निजी बसें भी चलेंगी फ्री..सरकार की 'बार्गेनिंग' सफल, माने निजी ऑपरेटर्स

नागौर सहित चार शहरों में 85 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. पहली पारी में 30,406 अभ्यर्थियों तथा दूसरी पारी में 30,405 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है.जिले में दोनों पारियों में कुल 60 हजार 811 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

नागौर में 41, डीडवाना में 18, कुचामन में 12 और लाडनूं में 14 केन्द्र बनाए गए हैं, जहां परीक्षा कराने के लिए करीब साढ़े 3 हजार वीक्षक लगाए जाएंगे. खास बात यह है कि परीक्षा कराने के लिए केवल सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी और किसी भी शिक्षक को अपनी स्कूल में ड्यूटी नहीं मिलेगी. जहां शिक्षक कार्यरत है, उससे दूसरी स्कूल में ड्यूटी दी जाएगी, ताकि नकल कराने की संभावना नहीं रहे. इसको लेकर सीडीईओ को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.