REET 2021 को लेकर नागौर जिला कलेक्टर ने ली बैठक, दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 2:59 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 4:27 PM IST

REET 2021, Nagore news

नागौर जिला कलेक्टर ने बैठक लेकर रीट 2021 को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. नागौर में परीक्षा के लिए किए जा रहे माकूल इंतजाम किए जा रहे हैं.

नागौर. आगामी 26 सितंबर को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2021) के पेपर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नागौर पहुंचा. दूसरी ओर परीक्षा को लेकर नागौर में पुलिस और प्रशासन की तैयारियां अंतिम दौर में है. जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी परीक्षा आयोजन से जुड़े विभागों के अधिकारियों की निरंतर बैठक लेकर फीडबैक ले रहे हैं.

इस सिलसिले में गुरुवार सुबह भी जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नागौर सहित डीडवाना लाडनूं और कुचामन के अधिकारियों की एक बैठक ली. परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश दिए. 26 सितंबर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के लिए नागौर जिले में 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर नागौर जिले में दूसरे जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों और यहां से अन्य जिलों में जाने वाले अभ्यर्थियों के परिवहन की व्यवस्था को लेकर विचार मंथन किया गया. इस विचार मंथन के बाद जिला कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी और रोडवेज आगार प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

नागौर में परीक्षा के लिए किए जा रहे माकूल इंतजाम किए जा रहे (REET Exam centre in Nagore) है. बस और ट्रेनों के लिए स्पेशल सुविधा भी दी जाएगी. जिला कलेक्टर ने बताया कि नागौर में 41 डीडवाना में 18, लाडनूं में 14 कुचामन में 12 सेंटर बनाए गए हैं. जिले के 85 परीक्षा केंद्रों पर 30 हजार 406 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे. इसी के साथ नागौर जिले में 25 हजार से अधिक परीक्षार्थी नागौर के बाहर से आएंगे. जोधपुर, पाली, जालोर और बाड़मेर मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए व्यवस्थाएं की गई है.

यह भी पढ़ें. REET में नकल करवाने पर सरकारी कर्मचारी की जाएगी नौकरी, निजी संस्थान की मान्यता खत्म होगी

परिवहन की व्यवस्था

जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए परिवहन के लिए व्यवस्था की गई है. रोडवेज बसों के लिए राजकीय स्टेडियम नागौर में और निजी बसों के लिए माडी बाई राजकीय बालिका कॉलेज ग्राउण्ड में अस्थायी बस स्टैंड की व्यवस्था की गई है, जहां से सीकर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और पाली के लिए बसों का संचालन होगा. नागौर शहर में कुल 41 परीक्षा केन्द्रों के लिए प्रत्येक केंद्र पर 7 ऑटो रिक्शाओं की व्यवस्था रहेगी. जिनका संचाालन केंद्र से बस स्टैंड तक निर्धारित किराये पर संचालन होगा.

5 हेल्प डेस्क करेंगे मदद

जिल में 5 हेल्प डेस्क के अतिरिक्त जिला परिवहन कार्यालय नागौर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. साथ ही एक मोबाईल उड़नदस्ता भी तैनात किया गया है. जिनकी 24X7 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है.

Last Updated :Sep 23, 2021, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.