विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी ने युवक से ठगे 8 लाख 24 हजार रुपए

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 4:08 PM IST

Cheating with Youth in Didwana

नागौर के डीडवाना में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी ने युवक से साउदी में अच्छी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 8 लाख 24 हजार रुपए ठग लिए. पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नागौर. डीडवाना में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़ित से विदेश में नौकरी दिलवाने (Fraud on pretext of Job in Nagaur) का कहकर 8 लाख 24 हजार रुपये ठग लिए. वहीं पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया है. इस संबंध में डीडवाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी ने बताया कि डीडवाना के अमरपुरा निवासी अल्ताफ कोतवाल ने रिपोर्ट दर्ज (Cheating with Youth in Didwana) करवाया था. रिपोर्ट में बताया कि झुंझुनू के मंडला व्यापारियों का मोहल्ला निवासी मोहसिन विदेश भेजने का कार्य करता है. मोहसीन ने उसे सऊदी अरब की एक कंपनी में अच्छी नौकरी लगवाने का झांसा दिया था. उसने पीड़ित को 3 लाख 60 हजार का खर्च बताकर अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवा लिए.

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी

पढ़ें. भरतपुर में ऑनलाइन ठगी, कस्टमर केयर बन उड़ाए 1 लाख रुपए

आरोपी ने समय-समय पर अन्य खर्चों की बात करते हुए कुल 8 लाख 24 हजार रुपये ऐंठ (Fraud of lakhs in Nagaur) लिए. लेकिन इसके बाद भी मोहसीन ने उसे विदेश नहीं भेजा. पूछने पर वो टालमटोल करता रहा. जब अल्ताफ ने मोहसिन से रुपये वापस मांगे तो उसने बात करना बंद कर दिया. इसके बाद से आरोपी का फोन भी बंद आ रहा है. ठगी का एहसास होने पर उसने पुलिस में शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated :Aug 23, 2022, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.