ओवैसी का PM-CM पर हमला, बोले- नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, क्या कर लोगे ? गोली मारोगे...

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 6:58 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 8:18 PM IST

Owaisi in Nagaur

नागौर जिले के लाडनूं में गुरुवार को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री गहलोत पर जमकर जुबानी हमला बोला. ओवैसी ने भरे मंच से नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते (Owaisi raised slogans of Modi Murdabad) हुए कहा कि क्या कर लोगे, गोली मारोगे, जेल में डालोगे तो डाल दो. दूसरी तरफ उन्होंने राजस्थान सीएम को भी घेरा.

लाडनूं (नागौर). AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर (Asaduddin Owaisi Public Meeting in Ladnun) लाडनूं पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. लाडनूं में ओवैसी ने देश के प्रधानमंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा.

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रदेश में अब लगातार बड़े नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं. वहीं, चुनावों को देखते हुए नए राजनीतिक दल भी अब अपने पैर राजस्थान में पसारने की कोशिश कर रहे हैं. अभी से कई छोटे-बड़े राजनीतिक दलों के बड़े नेता प्रदेश में अपनी जाजम तैयार करने में लग गए हैं. एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी के मुखिया राजस्थान में अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं, वहीं अब AIMIM भी राजस्थान में अपना भविष्य टटोल रही है.

असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना...

मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर AIMIM की नजर है. AIMIM के प्रवक्ता पहले ही राजस्थान की 60 से ज्यादा सीटों पर और नागौर जिले की सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. इसी के चलते आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी नागौर जिले के लाडनूं दौरे पर रहे, जहां उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया.

लाडनूं में ओवैसी बोले नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, क्या कर लोगे- गोली मारोगे. जेल में डालोगे तो डाल दो. मैं कुरान को, सुन्नत को मानने वाला हूं. मैं कैसे किसी धर्म के खीलाफ बोल सकता हूं. मेरी लड़ाई इंसाफ की लड़ाई है, बराबरी की लड़ाई है और इसी पर लोग (Asaduddin Owaisi Alleged PM Modi) अंगुली उठाते हैं कि ओवैसी भड़काऊ भाषण देता है.

पढ़ें : ओवैसी की नजर डोटासरा के शेखावाटी पर, कांग्रेस के लिए चुनौती

उन्होंने प्रशासन को अशोक गहलोत का चमचा बताते हुए कहा कि जब तक मैं जिंदा रहूंगा, सच्चाई को बयां करता रहूंगा. ओवैसी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी से लोग महंगाई के बारे में पूछते हैं तो जवाब मिलता है कि हमने राम मंदिर नहीं बनाया क्या, जब धान के भाव नहीं मिलता और किसान पूछता है तो कहा जाता है कि अब हम ज्ञानवापी के पीछे पड़ गए हैं. हर मुद्दे को घुमा फिरा कर हम पर डाल दिया जाता है.

ओवैसी ने कहा कि हिंदुस्तान और राजस्थान के युवाओं को सोचने की जरूरत है कि बीजेपी ने हमें क्या दिया है और क्या छीना है. जीएसटी पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि पैकिंग दाल पर जीएसटी लग गई है. पैकिंग चावल पर जीएसटी लग गई है, अब तो केवल (Asaduddin Owaisi Targets BJP and Congress) सांसों पर जीएसटी लगना बाकी है.

पढ़ें : अरुण चतुर्वेदी का बड़ा बयान, मदरसे नक्सलवाद और अलगाववाद पैदा करने वाली संस्था

एआईएमआईएम चीफ ने अपने भाषण में कहा कि राजस्थान में मुसलमान 9 फीसदी हैं और केवल 9 सीटें जीत रहे हैं. अब मुसलमानों और दलितों को अपनी सियासी ताकत दिखानी चाहिए. आने वाले चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस को अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है.

Last Updated :Sep 15, 2022, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.