कोटाः सफाईकर्मी की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार...9 चल रहे हैं फरार

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 8:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 9:36 PM IST

murder case of sweeper in Kota, Kota hindi news

कोटा में शुक्रवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या (youth murdered in Kota) करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि 9 आरोपी अभी फरार चल रहे हैं.

कोटा. विज्ञान नगर थाना इलाके में शुक्रवार रात नगर निगम के सफाई कर्मचारी जीतू उर्फ जितेंद्र की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बारां जाकर छुप गए थे. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य अपराधी रोहित और पीयूष शामिल है.

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. साथ ही अन्य फरार बदमाशों के संबंध में भी पड़ताल की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिनमें से 9 अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्हें साइबर सेल और सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा गया है.

यह भी पढ़ें. पुलिस ने 12 घंटे में ही मर्डर का किया खुलासा, नशे की लत के चलते की गई हत्या...तीन गिरफ्तार

बता दें कि विज्ञान नगर झाड़ू बस्ती निवासी नगर निगम के सफाई कर्मी जितेंद्र उर्फ जीतू की घर के बाहर पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई थी. मृतक के परिजनों ने इस संबंध में कुछ युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया था कि 4 से 5 बाइक पर 8 से 10 लोग सवार होकर पहुंचे थे. इसमें एक बाइक पर मोनू, बंटी और पीयूष बैठे थे. मोनू गाड़ी चला रहा था, बंटी बीच में बैठा हुआ था और पीछे पीयूष बैठा था. पीयूष ने बंदूक से गोली चलाई जो जीतू के सीने में लगी और वह नीचे गिर गया. जिसके बाद सभी मौके से फरार हो गए थे.

दूसरी बाइक पर पृथ्वीराज, रोहित और सोनू आए थे. उन्होंने जीतू के सिर पर पाइप से हमला किया था. इसी तरह मोटरसाइकिल पर हरीश, पृथ्वीराज और सूरज चड्डा आया था. उन्होंने भी जीतू के पैरों पर पाइप से मारी थी. जबकि चौथी बाइक पर दीपक और बुल्ली था, उन्होंने भी जीतू पर सरियों से हमला किया था. पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया है. साथ ही इस मामले में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है.

Last Updated :Sep 17, 2021, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.