सांसद हनुमान बेनीवाल पर भड़के पायलट समर्थक, लिखा स्वयंभू बने नेता अपने बच्चों को लेकर पहुंचे थे पायलट के घर फोटो खिंचवाने
सांसद हनुमान बेनीवाल पर भड़के पायलट समर्थक, लिखा स्वयंभू बने नेता अपने बच्चों को लेकर पहुंचे थे पायलट के घर फोटो खिंचवाने
आरएलपी चीफ हनुमान बेनीवाल ने पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट पर हमला बोला था. इस पर पायलट और हनुमान बेनीवाल के समर्थक अब सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
कोटा. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चीफ हनुमान बेनीवाल ने पूर्व उप मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट पर हमला बोला था. इस मामले में पायलट और हनुमान बेनीवाल के समर्थक आमने सामने हो गए. सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर हमले करने का क्रम जारी है. इसी बीच कोटा के कांग्रेस नेता कुंदन यादव ने हनुमान बेनीवाल पर ही निशाना साधा है. साथ ही पुराना फोटो ट्वीट किया है. जिसमें हनुमान बेनीवाल अपने बच्चों के जन्मदिन पर सचिन पायलट के घर पर पहुंचते हैं और वहां फोटो खिंचवाते हैं. अब स्वयंभू बनने के बाद उनके खिलाफ भद्दी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. बीते सालों की अपनी स्थिति को भूल गए हैं.
-
अपने आप को बड़ा नेता दिखाने के लिए वह यह भूल जाते हैं कि उस स्वयंभू बड़े नेता के बच्चों ने अपने बर्थडे पर गिफ्ट भी पायलट साहब के साथ फोटो मांगा था
— Kundan Yadav (@kundanyadav__) September 14, 2023
और यह बनने वाले स्वयंभू बड़े नेता अपने बच्चों को लेकर पायलट साहब के घर पर आए थे फोटो खिंचवाने
यह कहना तो नहीं चाहता था पर जितनी… pic.twitter.com/tO363jtazw
बता दें कि बीते दिनों हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में छात्र संघ चुनाव स्थगित करने के फैसले के खिलाफ में सभा आयोजित थी. जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर कहा कि अब उनकी पार्टी में कोई इज्जत नहीं है. उनके कहने पर एक कांस्टेबल तक का तबादला नहीं हो सकता है. वह पानी का एक टैंकर भी किसी की मदद के रूप में नहीं डलवा सकते हैं. पायलट की गाड़ी अब पूरी तरीके से पंचर हो चुकी है.
स्वयंभू बनने के बाद भूल गए हैं बेनीवाल : इस मामले में ट्वीट में कुंदन यादव ने लिखा है कि "अपने आप को बड़ा नेता दिखाने के लिए वह यह भूल जाते हैं कि उस स्वयंभू बड़े नेता के बच्चों ने अपने बर्थडे पर गिफ्ट में भी पायलट साहब के साथ फोटो मांगा था. यही स्वयंभू बड़े नेता अपने बच्चों को लेकर पायलट साहब के घर आए थे. फोटो खिंचवाने. यह कहना तो नहीं चाहता था पर जितनी भद्दी भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, तब मुझे याद दिलाना जरूरी लगा कि सचिन पायलट के बच्चों से लेकर बुजुर्ग और युवा सभी दीवाने हैं. पानी का टैंकर और कांस्टेबल का तबादला कराना होगा तो पार्षद से कह देंगे, वही कर देगा. इसलिए पार्षद टाइप की बात स्वयंभू अपने आप को बड़ा बताने वाले नेता नहीं करें, तो ही ठीक है."
