NTA ने जारी की JEE MAIN, NEET व CUET 2024 की डेट, नीट-यूजी की परीक्षा 5 मई को, जेईई मेन जनवरी और अप्रैल में

NTA ने जारी की JEE MAIN, NEET व CUET 2024 की डेट, नीट-यूजी की परीक्षा 5 मई को, जेईई मेन जनवरी और अप्रैल में
NTA Exam 2024 Calendar, आगामी साल 2024 का एग्जाम कैलेंडर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया है. जिसके जरिए मेडिकल, इंजीनियरिंग और यूनिवर्सिटी एंट्रेंस की परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी है.
कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आगामी साल 2024 का एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. जिसके जरिए मेडिकल, इंजीनियरिंग और यूनिवर्सिटी एंट्रेंस की परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी है. इसमें देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) जनवरी और अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी, जबकि एनटीए ने एमबीबीएस डिग्री के लिए देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2024) 5 मई 2024 को पेन-पेपर मोड पर होगी.
इस परीक्षा का परिणाम जून के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा. इसके साथ ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) परीक्षा 15 से 31 मई के मध्य सीबीटी मोड करवाई जाएगी. निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन बीते साल की तर्ज पर ही यह परीक्षा जनवरी व अप्रैल में 2 सेशन में होगी.
पहले सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य व दूसरे सेशन की परीक्षा 1 से 15 अप्रैल के मध्य करवाई जाएगी. एनटीए की ओर से इस संबंध में मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें यह भी साफ किया गया है कि जिन परीक्षाओं का आयोजन कम्प्यूटर बेस्ड मोड पर होगा, उनका परिणाम परीक्षा से तीन सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा.
मेडिकल और इंजीनियरिंग के सेशन को समय पर लाने की तैयारी : इस वर्ष भी जेईई मेन परीक्षा बीते साल की परीक्षा तिथियों पर ही हो रही है. परीक्षा कार्यक्रम को समय पर लाते हुए चार माह पूर्व परीक्षा तिथियां जारी कर दी गई है. जबकि बीते साल से 3 महीने पहले ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है. इससे साफ है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी चाहती है की परीक्षाएं पटरी पर आ जाएं और इंजीनियरिंग सेशन समय से शुरू हो. स्टूडेंट को भी आने वाली परीक्षाओं की तैयारी की योजना बनाने के लिए पूरा समय मिल जाएगा.
अमित आहूजा का कहना है कि कोविड से पहले साल 2019 तक जेईई की परीक्षा तिथियां सितम्बर माह में घोषित कर दी जाती थी और इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी इसी माह में शुरू हो जाती थी. इस वर्ष भी सबकुछ समय पर होने के कारण अब इस वर्ष भी आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है. इसके साथ ही देश के अन्य बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों की परीक्षा तिथियां भी जल्द जारी होने की संभावनाएं हैं.
