JEE Advanced 2022, IIT Bombay ने जारी किए प्रश्न पत्र, 3 सितंबर को Answer Key होगी जारी

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 9:49 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 7:41 PM IST

IIT Bombay

आईआईटी बॉम्बे ने दो पारियों में हुई जेईई एडवांस्ड 2022 परीक्षा के प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं. अधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर यह प्रश्न पत्र जारी किए गए हैं. जहां से विद्यार्थी और फैकल्टी भी इसे डाउनलोड कर सकती है.

कोटा. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा को जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE Advanced 2022) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT BOMBAY) ने रविवार को देशभर के 217 शहरों में आयोजित किया था. इस प्रवेश परीक्षा के 1 दिन बाद या फिर कहे तो परीक्षा समाप्ति के कुछ घंटे बाद ही आईआईटी बॉम्बे ने पहली और दूसरी पारी में हुई परीक्षा के प्रश्न पत्र जारी (JEE Advanced 2022 question Paper) कर दिए हैं.

आधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर यह प्रश्न पत्र (JEE Advanced 2022 question Paper) जारी किए गए हैं. जहां से विद्यार्थी और फैकल्टी भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं. विद्यार्थियों ने 28 अगस्त को दो पारियों में हुई परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड पर हुई परीक्षा में प्रश्न पत्र नहीं दिया था, जिसे आज जारी कर दिया गया है. साथ ही रिकॉर्ड रिस्पांस शीट 1 सितंबर को जारी कर दी जाएगी.

पढ़ें- JEE ADVANCED PAPER ANALYSIS कठिन था प्रश्न पत्र, मिक्स कंसेप्ट के प्रश्नों में उलझे स्टूडेंट्स

इसके बाद 3 सितंबर को सुबह 10:00 बजे जारी किए गए प्रश्न पत्र की प्रोविजनल आंसर की भी जारी (JEE Advanced 2022 Answer Key) होगी, जिस पर 4 सितंबर शाम 5:00 बजे तक आपत्ति दर्ज की जा सकेगी. वहीं, 11 सितंबर को जेईई एडवांस्ड का परीक्षा परिणाम जारी हो जाएगा. 12 सितम्बर से ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग की प्रक्रिया इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में एडमिशन के लिए शुरू होगी.

Last Updated :Aug 29, 2022, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.