CUET UG से देश के TOP 10 में 6 यूनिवर्सिटी में एडमिशन, सीटों के लिहाज से देश की सबसे बड़ी परीक्षा

author img

By

Published : Feb 26, 2023, 6:27 AM IST

CUET UG 2023

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) के जरिए देश के टॉप 10 में से 6 यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिल रहा है. एंट्रेंस एग्जाम के लिए इस साल भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.

निजी कोचिंग के सीयूईटी डिपार्टमेंट हेड कमल सिंह चौहान

कोटा. देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए केंद्र सरकार बीते साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) को लेकर आई थी. इस साल रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और 12 मार्च तक जारी रहेगा. इसके जरिए बीते साल जहां पर डेढ़ लाख से ज्यादा सीटों पर प्रवेश दिया गया था. वहीं, इस बार यह संख्या बढ़कर दो लाख से ज्यादा होने की उम्मीद है. क्योंकि लगातार इससे जुड़ने वाली यूनिवर्सिटी बढ़ रही है. सबसे खास बात इसमें यह है कि इस प्रवेश परीक्षा के जरिए देश के टॉप 10 में से 6 यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रैजुएट कोर्सेज में प्रवेश मिल रहा है.

ये टॉप यूनिवर्सिटी सीयूईटी यूजी लिस्ट में - कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के सीयूईटी डिपार्टमेंट हेड कमल सिंह चौहान ने बताया कि सीयूईटी यूजी के जरिए मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की नेशनल इंस्टिट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की टॉप सूची में शामिल विश्वविद्यालय में प्रवेश दे रहे हैं. इनमें जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी, विश्व भारती यूनिवर्सिटी वेस्ट बंगाल, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिल रहा है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी उड़ीसा, पंजाब, केरला व जम्मू शामिल है.

CUET UG 2023
TOP यूनिवर्सिटी में दाखिला

हर स्ट्रीम के अंडर ग्रेजुएट और इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन - कमल सिंह चौहान ने बताया कि साइंस, कॉमर्स, ह्यूमैनिटीज, साइकोलॉजी के अंडरग्रेजुएट कोर्स में मल्टीपल यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिल रहा है. मैथमेटिक्स में जेईईमेन व एडवांस के लिए करियर ऑप्शन बनाते हैं, वहां एक लाख से ज्यादा रैंक आती है. तब भी वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कम फीस में अच्छे करियर ऑप्शन के रूप में बीटेक कर सकता है. बायोलॉजी में माइक्रो बायोलॉजी, बीएससी सेरीकल्चर, एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फार्मेसी, कंप्यूटर एप्लीकेशन के सभी अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में उपलब्ध है. कुछ यूनिवर्सिटी यूजी और पीजी इंटरग्रेटेड प्रोग्राम भी दे रही हैं. जिसमें बीएससी व एमएससी भी साथ में कर सकते हैं. इसी तरह बीएससी बीएड कर सकते हैं.

CUET UG 2023
TOP यूनिवर्सिटीज व रैंक

इसे भी पढ़ें - Special : कोटा की कोचिंग इंडस्ट्री का देशभर में सिक्का, ओवरसीज में भी करवा रहे एंट्रेंस की तैयारी

सीटों के लिहाज से देश का सबसे बड़ा एग्जाम - कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के सीयूईटी डिपार्टमेंट हेड कमल सिंह चौहान ने बताया कि बीते साल इसमें 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटी मिलाकर 90 विश्वविद्यालय देशभर के शामिल हुए थे. जिनमें स्टेट, डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी शामिल थी. इस बार भी यह संख्या काफी बढ़ गई है. इसमें करीब एक लाख 60 हजार सीटों पर प्रवेश दिया गया था. जिसमें 54 हजार सब्जेक्ट कांबिनेशन थे. इस बार सीटों की संख्या बढ़ कर दो लाख से ज्यादा होने की उम्मीद है. इस बार विश्वविद्यालयों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है. जिनमें 44 सेंट्रल, 21 स्टेट, 15 डीम्ड और 54 प्राइवेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं.

बन सकती है देश की सबसे बड़ी एंट्रेंस परीक्षा - बीते साल 2022 में NTA ने CUET UG का आयोजन पहली बार किया था. जिसके बाद ही रजिस्ट्रेशन के हिसाब से यह देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा बन गई थी. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में आयोजित हुई इस परीक्षा में दो हजार से अधिक क्वेश्चन पेपर्स अपलोड किए गए. वहीं आयोजन के लिए करीब 14.90 लाख अभ्यर्थियों ने इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें 8.29 लाख पुरुष और 6.60 लाख महिला अभ्यर्थी थे.

हालांकि रजिस्ट्रेशन के मुकाबले अभ्यर्थियों की परीक्षा में शामिल होने की संख्या 65 फ़ीसदी ही थी. इस हिसाब से 9.68 लाखों अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था. हालांकि जिस हिसाब से रजिस्ट्रेशन बीते साल हुआ था, उसके हिसाब से इस बार रजिस्ट्रेशन 20 लाख के आसपास पहुंच सकता है. वर्तमान में रजिस्ट्रेशन के हिसाब से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली देश की सबसे बड़ी परीक्षा नीट यूजी है. रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा CUET UG का 20 लाख क्रॉस कर जाता है, तो यह देश की सबसे बड़ी परीक्षा बन जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.