हाड़ौती में फिर उफना सकती हैं नदियां, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 8:13 PM IST

इटावा उपखंड में बारिश,  उफना सकती हैं नदियां, भीमसागर बांध, कालीसिंध डैम, कालीसिंध नदी, प्रशासन से अलर्ट जारी, इटावा कोटा समाचार , Rain in Etawah subdivision, rivers can overflow,  Bhimsagar Dam , Kalisindh River

बारिश के चलते इटावा उपखंड क्षेत्र में नदियों में पानी बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. बारिश से क्षेत्र में जनजीवन अस्तव्यस्त हो सकती है.

इटावा (कोटा). इटावा उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर से लगातार कभी रिमझिम और कभी तेज बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं भीमसागर बांध व कालीसिंध डैम से नदियों में पानी छोड़े जाने से कालीसिंध नदी के उफान पर आने की आशंका है. इसे देखते हुए प्रशासन ने निचले इलाकों की बस्तियों को अलर्ट जारी किया है.

कोटा के इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही कालीसिंध नदी में कालीसिंध डैम से पानी छोड़ने के साथ ही ग्रामीण अंचल को अलर्ट जारी किया गया है. बूढादित एसएचओ अविनाश मीणा ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार कालीसिंध डैम व भीमसागर बांध से पानी की निकासी की गई है जिसके चलते डूब क्षेत्र के डूब वाले इलाकों को अलर्ट जारी किया गया है. कालीसिंध डैम व भीमसागर बांध से छोड़े गए पानी के कालीसिंध नदी में आने से निचले इलाकों में पानी भरने की संभावना है जिसके चलते अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ें: धौलपुर में The Good Rain: झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, किसानों के लिए खुश खबर...खरीफ की फसल को फायदा

मध्यप्रदेश व पूर्वी राजस्थान में कम दबाव का क्षेत्र बनने से हाड़ौती में शुक्रवार रात व शनिवार सुबह से झमाझम बारिश शुरू हो रही. बारिश का दौर सुबह 11 बजे तक जारी रहा. झमाझम बारिश से कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 12428 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है.

झालावाड़ में आहू व उजाड़ नदियां फिर उफान पर आ गईं हैं. इससे कालीसिंध बांध के 13 गेट खोलकर 2 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. उजाड़ नदी के भी उफान पर आने से भीमसागर बांध से भी लगातार पानी की निकासी की जा रही है.

पढ़ें: प्रदेश में मानसून मेहरबान: जयपुर के कई इलाकों में झमाझम बारिश, अलवर में भी टूटा रिकॉर्ड

कोटा ग्रामीण अंचल में लगातार बारिश से मौसम ठंडा हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सुबह काम पर जाने वालों को बारिश से खासी परेशानी उठानी पड़ी. हाड़ौती के विभिन्न इलाकों में बारिश के चलते सड़क पर पानी भर गया जिस कारण लोग परेशान रहे. जिले के ग्रामीण इलाके खातौली में रिमझिम बारिश हुई. कोटा मौसम विभाग के अनुसार सुबह 8.30 बजे तक 36.5 एमएम बारिश दर्ज की गई. जबकि सुबह साढ़े 5.30 से सुबह 8.30 बजे तक 33.8 एमएम बारिश दर्ज की गई. इस सीजन में कोटा में अब तक रिकॉर्ड 1085 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है.

मानसून की देरी से होगी विदाई

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश व पूर्वी राजस्थान के बीच एक लो प्रेशर सिस्टम बन रहा है. इसके असर से ही बारिश हो रही है. इस बार मानसून की विदाई में देरी हो गई है. इस बार सितम्बर तक मानसून रहेगा. इस बीच अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बूढ़ादित एसएचओ अविनाश मीणा ने बताया कि कालिसिंध डैम व भीमसागर बांध से पानी निकासी की सूचना आई है जिसके बाद निचली बस्तियो में अलर्ट जारी किया गया है. लोगो से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.