युवक का आरोप: थानाधिकारी ने मारा थप्पड़, कान में लगी चोट

युवक का आरोप: थानाधिकारी ने मारा थप्पड़, कान में लगी चोट
करौली में शनिवार को एक युवक ने टोडाभीम थानाधिकारी पर थप्पड़ लगाने का आरोप लगाया. वहीं इस मामले में थानाधिकारी ने कहा कि युवक अफवाह फैला रहा था.
करौली. टोडाभीम में एक थानाधिकारी के युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस बारे में युवक का आरोप है कि थानाधिकारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उसे थप्पड़ मारा. इससे उसके कान पर चोट आई है. इस संबंध में थानाधिकारी ने कहा कि युवक अफवाह फैला रहा था, इसलिए एक्शन लेना पड़ा.
दरअसल शनिवार को सुबह 11 के लगभग घाटी में निर्माण कार्य के दौरान नवनिर्मित घाटी की सुरक्षा दीवार भरभराकर गिर गई. तभी दीवार गिरने के बाद मजदूरों के दबने की आशंका के चलते लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान मौके पर पहुंचे टोडाभीम थानाधिकारी भीड़ को काबू करते दिखाई दिए. इसी दौरान ये वाकया हुआ. इस संबंध में एक युवक ने पुलिस पर अभद्रता और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया.
पढ़ें: मोबाइल वितरण कैम्प में हंगामा: युवक ने कंप्यूटर ऑपरेटर को जड़ा थप्पड़, ठप हुआ मोबाइल वितरण कार्य
क्या कहना है युवक का: इधर पीड़ित युवक का भी बयान सामने आया है. युवक प्रहलाद मीना निवासी बझेडा टोडाभीम ने बताया कि घाटी गिरने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचा था. अन्य लोग भी खड़े हुए थे. तभी थानाधिकारी बृजेश मीना से कहा की यहां पर शायद दो-तीन लोगों के दबे होने की आशंका है. इसी दौरान थानाधिकारी भड़क गए और मेरे साथ मारपीट करते हुए गालीगलौच की. पीड़ित युवक का आरोप है कि थानाधिकारी के थप्पड़ मारने से उसके कान में चोट लगी है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद थाना अधिकारी ने बताया कि युवक अफवाह फैला रहा था. साथ ही घाटी में गिरने की आशंका थी. जिसके चलते पुलिस को एक्शन लेना पड़ा.
