राजस्थान पहुंची विप्र फाउंडेशन की अमृत यात्रा, 23 दिसम्बर को करौली में करेगी प्रवेश

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 7:35 PM IST

राजस्थान पहुंची विप्र फाउंडेशन की अमृत यात्रा

विप्र फाउंडेशन की ओर से निकाली जा रही अमृत यात्रा 23 दिसम्बर को (Vipra Foundation Amrit Yatra in Rajasthan) करौली पहुंचेगी. इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को भगवान परशुराम के बारे में जाग्रत करना है.

करौली. अरुणाचल प्रदेश में लोहित नदी के किनारे भगवान परशुराम की 51 फ़ीट की पंचधातु की मूर्ति और परशुराम कुण्ड तीर्थ की स्थापना और सर्वसमाज में जनचेतना जाग्रत करने के लिए विप्र फाउंडेशन की ओर से अमृत यात्रा निकाली जा रही है. 8 नवम्बर को कांची कामकोठी मठ तमिलनाडु से रवाना हुई यह यात्रा 61 दिन में 5 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है. अभी तक 8 राज्यों में होती हुई यह यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है. यह यात्रा 23 दिसम्बर को करौली में प्रवेश करेगी.

प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि विप्र फाउंडेशन की अमृत रथ यात्रा 23 दिसम्बर (Vipra Foundation Amrit Yatra in Rajasthan) को करौली पहुंचेगी. यह यात्रा इसलिए निकाली जा रही है कि हर व्यक्ति को भगवान परशुराम के बारे में जानकारी मिल सके. भगवान परशुरामजी विष्णु भगवान के छठे अवतार थे. उनके समतामूलक संदेश देने का यह कार्य यह भगवान परशुराम कुण्ड आमंत्रण यात्रा कर रही है.

पढ़ें. Bharat Jodo Yatra: 18 दिसंबर को जयपुर से 5 हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचेंगे दौसा, यात्रा में राहुल गांधी संग मिलाएंगे कदम

प्रदेश संगठन महामंत्री शान्तनु पाराशर ने बताया कि 22 दिसम्बर को यह आमन्त्रण यात्रा जोन-1 डी के भरतपुर में प्रवेश करेगी. 22 दिसम्बर को रात्रि विश्राम धौलपुर में होगा फिर 23 दिसम्बर को धौलपुर से रवाना होकर बाड़ी, धौलपुर होते हुए करौली पहुंचेगी. करौली से गंगापुर, बजीरपुर, हिण्डौन, महुआ होते हुए 23 दिसम्बर को रात्रि विश्राम मेहंदीपुर बालाजी में होगा. फिर 24 दिसम्बर को मेहंदीपुर बालाजी से रवाना होकर बांदीकुई, दौसा होते हुए लालसोट में रात्रि विश्राम होगा. फिर 25 दिसम्बर को डीडवाना, लालसोट, मंडावरी, बिच्छीदौना, मलारना होते हुए सवाईमाधोपुर पहुंचेगी.

इस दौरान विप्र फाउंडेशन सहित सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज के लोगों व सर्वसमाज की ओर से यात्रा का स्वागत व अभिनन्दन किया जाएगा. यात्रा संयोजक सियाराम शर्मा लालसोट ने बताया कि जोन-1D के सभी जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, गंगापुर व सवाईमाधोपुर में भगवान परशुराम कुण्ड आमंत्रण यात्रा अमृत यात्रा के रथ के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं. दौसा जिलाध्यक्ष कैलाश तिवाडी ने बताया कि जोन-1 डी में भी अन्य राज्यों व जिलों की तरह भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया जाए. इसी उद्देश्य से रविवार को पोस्टर का विमोचन किया गया है.

विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-1डी प्रदेश संगठन कार्यालय करौली पर प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें जोन-1डी प्रदेश संगठन महामंत्री शान्तनु पाराशर, जोन-1डी यात्रा संयोजक सियाराम शर्मा लालसोट व दौसा जिलाध्यक्ष कैलाश तिवाडी शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.