सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना तो पायलट को लेकर कही ये बात

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 8:47 PM IST

करौली समाचार, भाजपा नेता सतीश पूनिया, सीएम अशोक गहलोत, Karauli News,  BJP leader Satish Poonia , CM Ashok Gehlot,  BJP workers convention

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया बुधवार को करौली दौरे पर रहे. उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही सचिन पायलट के भाजपा में शामिल होने की बात को काल्पनिक बताया.

करौली. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया बुधवार को एकदिवसीय प्रवास पर करौली दौरे पर रहे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. इसस पहले उन्होंने प्रदेश में खुशहाली की कामना को लेकर मदन मोहनजी मंदिर के दर्शन भी किए.

सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हैं और खुद हाथी खरीदते हैं. क्योंकि उन्होंने बीएसपी के छह लोगों को गायब कर दिया यानी छः हाथियों को गायब कर दिया. सतीश पूनिया ने कहा कि सीएम मीठा- मीठा पर गप गप और खारा खारा पर थू थू करते हैं. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने बूंदी और अजमेर में किया वह तो ठीक था और हमने जयपुर में किया तो वह ट्रेडिंग हो गया.

सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

पढ़ें-विधानसभा सत्र में खाचरियावास पर विपक्षी नेताओं ने ली चुटकी...जानें किन नेताओं ने क्या कहा

पूनिया ने कहा कि लोगों का कांग्रेस से मोह भंग हो गया है. जो भी भाजपा के विचारों से जुड़ना चाहते हैं उनका हम स्वागत करते हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान पूनिया ने सचिन पायलट के भाजपा में शामिल होने और अगले चुनाव में सीएम के दावेदार के सवाल पर कहा कि यह काल्पनिक है. उन्होंने कहा कि आगे कभी ऐसा प्रश्न आएगा तो विचार करेंगे?. पूनिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं से मिले लंबा अरसा हो गया था और करौली जिले में आगामी दिनों में पंचायती राज चुनाव भी होंगे. इसको लेकर पार्टी की ओर से कार्यक्रम चल रहे हैं.

17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया जाएगा और 7 अक्टूबर को मोदी के शासकीय कार्यकाल के 30 वर्ष पूर्ण होंगे. करौली में पार्टी का संगठन सशक्त हो राजनीतिक रूप से मुखर हो यह हम सब की कोशिश है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से राजनीतिक संवाद के लिए ही यहां आया हूं. सतीश पूनिया ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी, अपराध, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी यह तमाम बड़े मुद्दे हैं. जिनकी पंचायती राज चुनावों में भी बड़े प्रभावी रूप से चर्चा होगी.

पढ़ें-जयपुर किसान संसद : केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हुआ प्रस्ताव पास, अब प्रदेश के हर जिले में होगी किसान संसद

वसुंधरा राजे के पोस्टर रहे गायब

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पोस्टर गायब को लेकर जब ईटीवी भारत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया से सवाल किया तो पुनिया ने कहा कि मुझे लगता है कि मीडिया और सोशल मीडिया पर ही यह चर्चा है. पार्टी के भीतर इस प्रकार की कोई चर्चा नहीं है. पार्टी का अपना प्रोटोकॉल बना हुआ है. मुझे नहीं लगता कि किसी प्रकार का कोई भी विवाद है.

पढ़ें-NCRB Report: दुष्कर्म मामले में राजस्थान देश भर में शर्मसार...2020 में दर्ज हुए 5,310 केस

मैं मुख्यमंत्री बनूंगा या नहीं यह केंद्र करेगा निर्णय

मुख्यमंत्री पद को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि मेरी कोशिश है कि 2023 में पार्टी प्रचंड वालों से जीते. यह जीत में केंद्र को समर्पित करूं. मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी का पार्लियामेंट बोर्ड करता है. पार्लियामेंट बोर्ड जिसको तय करेगा उसको हम स्वीकार करेंगे.

कांग्रेस पार्टी अंतर्कलह की शिकार

वेद प्रकाश सोलंकी को लेकर पूछे गए सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि वेद प्रकाश जी कांग्रेस पार्टी के एमएलए हैं. कांग्रेस की सरकार है यह बड़ा दुर्भाग्य है. कभी भंवर सिंह जी चिट्ठी लिखते हैं कभी भरत सिंह जी कुंदनपुर चिट्ठी लिखते हैं. कभी हेमाराम धरने पर बैठते हैं, कभी दीपेंद्र सिंह मंत्री की बात करते हैं और कभी वेद प्रकाश हनी ट्रैप का मामला उठाते हैं. मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी के भीतर अच्छा नहीं चल रहा. पार्टी अंतर्कलह की शिकार हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.