सीएम गहलोत बोले- कांग्रेस की सरकार बनी तो सबसे पहले महिलाओं की गारंटी योजना होगी पूरी

सीएम गहलोत बोले- कांग्रेस की सरकार बनी तो सबसे पहले महिलाओं की गारंटी योजना होगी पूरी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनी तो सबसे पहले महिलाओं के लिए गारंटी योजना पूरी की जाएगी.
करौली. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक लाखन सिंह मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. साथ ही महिलाओं को गारंटी पूरी करने का आश्वासन दिया.
कांग्रेस ने सबका ध्यान रखा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली विधानसभा क्षेत्र के आमन-का-पुरा में जनसभा को सबोधित करते हुए कांग्रेस की ओर से राजस्थान की जनता को दी गई सात गारंटियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले महिलाओं की गांरटी योजना पूरी की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के युवा, महिला, बुजुर्ग, सरकारी कार्मिक सबका ध्यान रखा है. यही कारण है कि प्रदेश की जनता में कांग्रेस के समर्थन में जोश बना हुआ है. सीएम गहलोत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में गुर्जरों पर गोलियां चलाई गईं, धर्म के नाम पर आपस में देश को बांटने का काम किया, लेकिन कांग्रेस 36 कौम को साथ लेकर चलती है.
ये दिया आश्वासन : सीएम ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनते ही करौली में सैटेलाइट अस्पताल, बाईपास सडक मार्ग की मांग पूरी की जाएगी. साथ ही चंबल लिफ्ट परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा. सीएम गहलोत ने बीते 5 साल में करौली जिले को दी गई सौगातों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी. सीएम गहलोत ने कहा कि सपोटरा से रमेश मीना, करौली से लाखन मीना, हिण्डौन से अनीता जाटव और टोडाभीम से घनश्याम मेहर को जीताकर भेजें. जिससे राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन सके.
