चंबल नदी पर पुल निर्माण कर रहे कर्मचारियों से नकाबपोश बदमाशों ने की मारपीट, 50 हजार रंगदारी भी मांगी

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 5:35 PM IST

चंबल नदी , पुल निर्माण कार्य , कर्मचारियों में लूट , Chambal River,  bridge construction , robbing employees , 50 thousand extortion

मध्यप्रदेश-राजस्थान बॉर्डर से होकर गुजरी चंबल नदी पर पुल निर्माण में लगे कर्मचारियों से नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक के बल पर मारपीट की और उनके मोबाइल और रुपये छीन ले गए. इसके साथ ही 50 हजार रुपये की भी मांग की है.

करौली. जिले के पास मध्यप्रदेश-राजस्थान बॉर्डर से होकर गुजर रही चंबल नदी राजघाट पर पक्के पुल का निर्माण कर रही रंजीत एंड ट्रेडर्स कंपनी के कर्मचारियों के साथ शनिवार को नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की बट से मारपीट की. बदमाशों ने कर्मचारियों से 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक जिले के मंडरायल उपखंड मुख्यालय के समीप चंबल नदी राजघाट पर पक्के पुल का निर्माण कर रही रंजीत एंड ट्रेडर्स कंपनी के कर्मचारियों के साथ तड़के सुबह नकाबपोश बदमाशों की ओर से कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना और मोबाइल व नकदी छीनने की वारदात सामने आई है. बदमाशों ने कर्मचारियों से 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें: कोटा: अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड पर हमला, चाकूओं से कई वार...जांच में आया "साली" का एंगल

पीड़ित कर्मचारी प्रकाश केवट ने बताया कि शनिवार सुबह 4:00 बजे सभी कर्मचारी साइट पर सो रहे थे. इतने में हथियारबंद चार नकाबपोश बदमाश आए और बंदूक की बट से हम लोगों से मारपीट की व मोबाइल छीन लिए गए. इसके साथ ही 2350 रुपए की नगद राशि भी जेब से निकाल ले गए. बदमाशों ने 50 हजार रुपये की भी मांग की है. वारदात की सूचना मंडरायल थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.