बेखौफ खनन माफिया ने DSP पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने का किया प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 11:12 AM IST

Etv Bharat

करौली जिले में ट्रैक्टर ट्राली से अवैध बजरी कर रहे खनन माफिया को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. जिस पर खनन माफिया ने डीएसपी पर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाकर मारने की कोशिश (Mining Mafia Tries to kill DSP) की. डीएसपी को मारने की कोशिश करने वाले आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

करौली. पुलिस को जान से मारने की कोशिश बजरी माफिया ने की. ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने अवैध बजरी से भरे वाहन को DSP पर चढ़ाने का प्रयास किया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Karauli Mining Mafia tries to kill DSP). पुलिस ने सवाई माधोपुर के डूंगर स्टेशन से आरोपी को दबोचा. रविवार को अवैध बजरी का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था. जिस पर अवैध बजरी के ट्रैक्टर ट्राली चालक ने डीसीपी पर ट्रैक्टर चढ़ाना चाहा था.

डीएसपी गिर्राज सिंह ने बताया कि रविवार को अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता सपोटरा के भरतून पावर पर पहुंचा था. जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध रूप से बजरी परिवहन कर रहा था. तभी पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो ट्रैक्टर चालक ने डीएसपी और पुलिस कर्मियों पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया. जिससे पुलिस उपाधीक्षक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर स्टेशन से मलारना निवासी आरोपी नरेश पुत्र बद्रीलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पढ़ें: खनन माफिया ने किया वन विभाग की टीम पर हमला, पथराव में सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.