करौली हिंसा मामले में मुख्य आरोपी साहब सिंह गुर्जर ने पुलिस के समक्ष किया सरेंडर

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 4:10 PM IST

Hindu Sena state president surrender in Karauli violence case

करौली शहर में गत 2 अप्रैल को हिंदू नववर्ष रैली के दौरान सांप्रदायिक हिंसा की घटना हुई थी. इस दौरान हुए पथराव में 42 लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. करौली हिंसा मामले में मुख्य आरोपी हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह गुर्जर ने बुधवार को करौली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

करौली. शहर में गत 2 अप्रैल को हिंदू नववर्ष रैली के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के मुख्य आरोपियों में शामिल हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह गुर्जर ने बुधवार को करौली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर (Hindu Sena state president surrender) दिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण चंद यादव ने बताया कि करौली शहर में 2 अप्रैल को फैली सांप्रदायिक हिंसा के मुख्य आरोपी साहब सिंह गुर्जर ने बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने बताया कि हिंदू रैली के संयोजक साहब सिंह गुर्जर ने साथ करौली उपखंड अधिकारी के पास प्रार्थना पेश कर रैली की अनुमति ली थी. जिसमें डीजे नहीं बजाने और भड़काऊ भाषण नहीं देने की बात लिखी गई थी. लेकिन नियमों की पालना नहीं की गई. जिसमें साहब सिंह गुर्जर मुख्य मुलजिम है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साहब सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया था.

पढ़ें: करौली हिंसा मामलाः मुख्य आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क, पुलिस ने कोर्ट में वारंट किया पेश

यह था पूरा मामला: आपको बता दें कि करौली में गत 2 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में बाइक रैली निकाली जा रही थी. तभी फूटाकोट चौराहे के पास हटवारा बाजार में बाइक रैली पर पथराव की घटना हो गई थी. घटना से आक्रोशित लोगों ने कई दुकानों और मकानों को आग के हवाले कर दिया था. पथराव में 42 से अधिक लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद 20 से अधिक लोगों ने करौली कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 31 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. अभी भी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना के बाद करौली शहर मे 15 दिन तक कर्फ्यू लगाया गया था और जिले में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.