24 को सीएम गहलोत का करौली दौरा, महावीरजी में महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 7:29 PM IST

CM Gehlot Karauli tour on Nov 24

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करौली के श्री महावीरजी में 24 नवंबर को महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम में शिरकत (CM Gehlot Karauli tour on Nov 24) करेंगे. इसकी तैयारियों के लिए संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों और मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. सीएम गहलोत 27 नवंबर को नदबई के उच्चैन भी जाएंगे. यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

करौली. जिले के श्री महावीरजी में 24 नवंबर से आयोजित होने वाले महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot Karauli tour on Nov 24) आएंगे. सीएम गहलोत के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए बुधवार को संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने अधिकारियों और मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की. वहीं, 27 नवंबर को सीएम नदबई के उच्चैन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

बैठक में पेयजल, चिकित्सा, सड़क, बिजली, सफाई, पुलिस प्रशासन, सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई. इस दौरान संभागीय आयुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. अन्य समस्याओं को देखते हुए आधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए. इस दौरान महावीर जी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रम किसी प्रकार की आवश्यकता को प्रशासन के साथ मिलकर उपलब्ध करवाया जाएगा.

पढ़ें: सीएम गहलोत ने दी वित्तीय स्वीकृति: 19 नर्सिंग महाविद्यालयों के लिए 18.38 करोड़ रुपए मंजूर

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, लोकसभा स्पीकर सहित अन्य नेताओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इसे लेकर 2 हेलीपैड भी बनाएं जा रहे हैं. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में 24 से 28 नवंबर तक पंचकल्याणक एवं 27 नवंबर से 4 दिसंबर तक मस्तकाभिषेक का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान आयोजित बैठक में आईजी गौरव श्रीवास्तव, जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, नारायण सिंह टोंगस, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

पढ़ें: 16 को लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे गहलोत, एनएसयूआई ने खत्म किया धरना

27 को उच्चैन आएंगे सीएम: नदबई के उच्चैन कस्बे में 27 नवंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित दौरे को लेकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष एवं नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना बुधवार को नदबई (CM Gehlot Bharatpur tour on Nov 27) पहुंचे. विधायक ने नगर पालिका स्थित गांधी पार्क में समस्त सरपंच, वार्ड पार्षद, कार्यकर्ता एवं सर्व समाज के लोगों की बैठक ली. बैठक में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और अधिक संख्या में लोगों को पहुंचाने की रूपरेखा तैयार कर जिम्मेदारी दी गई.

पढ़ें: ब्राह्मण, जाट, गुर्जर, राजपूत...सब मुझे बर्दाश्त कर रहे हैं : CM गहलोत

बैठक में विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं एवं मांगों को रखने के लिए लोगों से सुझाव लिए. विधायक ने कहा कि 27 नवंबर को मुख्यमंत्री बड़ी सभा को संबोधित करेंगे और विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नदबई विधानसभा के लिए कई बड़ी सौगातें दी हैं. नदबई से नगर सड़क मार्ग को दुरुस्त कराया गया है. विधायक ने कहा कि नदबई से खेड़ली सड़क मार्ग का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा. इस मौके पर पालिका अध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, तहसीलदार अनिल कुमार, नायब तहसीलदार दीपा यादव, अधिशासी अधिकारी केंद्र प्रसाद, अरब सिंह सिनसिनवार, अशोक उपाध्याय, दिलीप सिंह सिनसिनवार सहित समस्त वार्ड पार्षद, सरपंच एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.